ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए भारत में लॉन्च हुआ ‘Safety Charter’

6 mins read
520 views
ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए भारत में लॉन्च हुआ 'Safety Charter'
June 17, 2025

Google अब 20 मिलियन डॉलर का निवेश करके भारत और एशिया के दूसरे हिस्सों में साइबर क्लिनिक खोलने जा रहा है। 

Safety Charter Launched: भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोग हर काम करने के लिए अब इंटरनेट पर डिपेंड हो चुके हैं, लेकिन इसके साथ-साथ साइबर ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। इसी को देखते हुए Google ने भारत में लोगों की डिजिटल सुरक्षा के लिए एक नया और बड़ा कदम उठाया है। 

क्या है Safety Charter? 

Google ने ‘Safer with Google India Summit’ में Safety Charter नाम की स्कीम शुरु की। इसका मकसद भारत को एक डिजिटल रूप से सुरक्षित देश बनाना है। Google का कहना है कि जब तक लोग इंटरनेट पर सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे, तब तक डिजिटल भरोसा नहीं बन पाएगा। 

AI तकनीक से पकड़े जाएंगे फ्रॉड 

Google India की कंट्री मैनेजर ने बताया कि कंपनी एक ऐसे AI सिस्टम पर काम कर रही है, जो नई तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी को खुद पहचान सकेगा। यानी ऐसे फ्रॉड भी पकड़े जाएंगे जो पहले कभी नहीं देखे गए हों। इस योजना के तीन मुख्य उद्देश्य हैं:- 

  • लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाना 
  • सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं की साइबर सुरक्षा को मजबूत करना 
  • AI तकनीक का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना 

क्या है Digiwatch? 

Google की एक पहल Digiwatch पहले से ही काम कर रही है। इसके जरिए अब तक 177 मिलियन भारतीयों को ऑनलाइन ठगी से बचाने में मदद मिली है। Google Play Protect ने 6 करोड़ खतरनाक ऐप्स को इंस्टॉल होने से रोका है। Google Pay ने 2024 में अकेले 13,000 करोड़ रुपये की फ्रॉड रोकने में मदद की। वहीं, 4.1 करोड़ बार ट्रांजैक्शन से पहले ही अलर्ट भेजकर लोगों को बचाया गया 

साइबर क्लिनिक खोलने की योजना 

Google अब 20 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर भारत और एशिया के दूसरे हिस्सों में साइबर क्लिनिक खोलने जा रहा है। ये क्लिनिक आम लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जानकारी देंगे। Google , IIT मद्रास के साथ मिलकर क्वांटम तकनीक पर रिसर्च कर रहा है। इसके साथ ही देशभर की यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर छात्रों और छोटे कारोबारियों को साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग देने की योजना भी शुरू की गई है। 

AI बना सुरक्षा का नया हथियार 

Google की सिक्योरिटी इंजीनियरिंग वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि AI अब सिर्फ एक तकनीक नहीं बल्कि एक सुरक्षा हथियार बन गया है। पहले हम तब प्रतिक्रिया देते थे, जब हमला हो चुका होता था, लेकिन अब AI की मदद से पहले से ही संभावित खतरे को समझा जा सकता है। 

Analytics Insight

दिव्या सिंह : मैं 6 साल के अनुभव के साथ कंटेट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. मेरे अंदर सरल स्वभाव के साथ कुछ अलग करने की चाह है. मैनजमेंट और नेतृत्व क्षमता से भरपूर मुझमें अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स हैं. मेरे अंदर खास यह है कि किसी भी काम को तय समय पर समाप्त कर लेती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Title- इस बैंक पर साइबर हमला, सेवाएं ठप, ग्राहकों में मचा हड़कंप!
Previous Story

इस बैंक पर साइबर हमला, सेवाएं ठप, ग्राहकों में मचा हड़कंप!

Next Story

Crypto मार्केट में उछाल: Bitcoin, Cardano और XRP ने दिखाई मजबूती

Latest from Tech News

GoPro-ने-भारत-में-लॉन्च-किए-MAX2

GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2, LIT HERO और Fluid Pro AI

GoPro India: GoPro ने भारत में अपने प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए तीन नए उपकरण पेश किए हैं। इनमें MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी लाइफस्टाइल कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल शामिल है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स कंटेंट क्रिएटर्स, यात्रियों और डेली यूजर्स को वीडियो और फोटो शूट करने के लिए अधिक सुविधाजनक और लचीले विकल्प देंगे। ये सभी प्रोडक्ट अब Amazon, Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसी प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध हैं।  GoPro ने भारत में लॉन्च किए MAX2 360 कैमरा, LIT HERO मिनी कैमरा और Fluid Pro AI गिम्बल तीन नए प्रोडक्ट्स, जानें इसके फायदें और फीचर्स  भारत में कंटेंट क्रिएटर मार्केट पर फोकस  इस लॉन्च के जरिए GoPro भारत में तेजी से बढ़ते क्रिएटर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। इस मार्केट में कॉम्पैक्ट कैमरे और स्टेबलाइजेशन टूल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। GoPro के फाउंडर और CEO निकोलस वुडमैन ने कहा कि इस साल के नए प्रोडक्ट्स हमारी लाइनअप को पहले से ज्यादा विविध बनाते हैं। ये आज के कंटेंट क्रिएटर्स, एडवेंचर्स और एंथुजियास्ट्स के लिए नए और रोमांचक फीचर्स लाते हैं।  MAX2 360 कैमरा  लाइनअप का प्रमुख उत्पाद GoPro MAX2 है, जिसकी कीमत 57,000 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस 360 कैमरा है। MAX2 True 8K

Don't Miss