Perplexity अपने प्लेटफॉर्म पर Deep Research पेश कर रहा है। यह फीचर लोगों को करीब 3 मिनट के अंदर जवाब देगा, जो openAI से काफी तेज है।
Perplexity Deep Research : Perplexity ने Deep Research का नया फीचर पेश किया है। यह टूल कठिन से कठिन सवालों का एनालाइज करने और टॉपिक्स को समझने के साथ डिटेल रिपोर्ट तैयार करने में कैपेबल है। यह फीचर Model Picker में ऐड किया गया है और सभी यूजर्स के लिए मौजूद है। कंपनी ने दावा किया है कि यह टूल OpenAI के समान टूल की तुलना में तेजी से रिस्पॉन्ड करता है, जिसका औसत आउटपुट समय तीन मिनट है।
क्या है Deep Research
Google और OpenAI के बाद Perplexity भी Deep Research AI फीचर लाने वाली लेटेस्ट सिलिकॉन वैली कंपनी बन गई है। कंपनी के अनुसार, यह फीचर टेस्ट टाइम कंप्यूट एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी का यूज करता है, जो AI को प्रश्नों पर अधिक समय बिताने और उन्हें डिटेल्स से समझने का अवसर देता है। यह AI को उत्तर की डबल चैक, वैकल्पिक सिद्धांतों का मूल्यांकन करने और निष्कर्षों को वैरिफाइड करने की कैपेबिलिटी देता है।
कौन-कौन कर सकता है इस फीचर का यूज
Perplexity इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए शुरू कर रही है। हालांकि, Pro सब्सक्राइबर्स को इस फीचर को यूज करने के लिए अनलिमिटेड समय मिलेगा, जबकि free यूजर्स को हर दिन लिमिट समय में ही सवाल पूछने की इजाजत होगी। अभी यह फीचर सिर्फ Perplexity के वेब वर्जन पर मौजूद है, लेकिन कंपनी इसे जल्द ही iOS, Android और Mac ऐप पर लाने की प्लानिंग बना रही है।
कैसे करें इसका यूज
Perplexity यूजर टेक्स्ट बॉक्स के नीचे मोड ऑप्शन पर टैप करके इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं, जहां लिस्ट के आखिर में Deep Research का ऑप्शन मिलेगा। इसे चुनने के बाद AI अपने आप इस फंक्शन का यूज करके सवालों के जवाब देना शुरू कर देगा। कंपनी का दावा है कि Deep Research करीब तीन मिनट में जवाब देता है, जो OpenAI के टूल से काफी तेज है, क्योंकि OpenAI के टूल को जवाब देने में 5 से 30 मिनट तक का समय लग सकता है।