White House में सैम ऑल्टमैन का बड़ा ऐलान, मेलानिया भी हुईं खुश!

5 mins read
23 views
White House में सैम ऑल्टमैन का बड़ा ऐलान, मेलानिया भी हुईं खुश
September 5, 2025

OpenAI AI Chip: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस में एक हाई-प्रोफाइल डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस डिनर में दुनिया के कई बड़े टेक्नोलॉजी लीडर्स शामिल हुए। इसी मौके पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिग्गज कंपनी OpenAI ने एक बड़ा ऐलान कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। कंपनी ने कहा कि वह अब अपनी खुद की AI चिप डिजाइन और मैन्युफैक्चर करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसके लिए उसने Broadcom के साथ साझेदारी की है। यह फैसला इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि अभी तक OpenAI, AI एक्सीलरेटर मार्केट में दबदबा रखने वाली Nvidia पर डिपेंड थी।

AI की दुनिया में बड़ी खबर! OpenAI अब Broadcom के साथ मिलकर खुद की AI चिप बनाएगी। 2026 से इसकी पहली यूनिट्स उपलब्ध होंगी।

2026 से होगी शुरुआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI की पहली AI चिप यूनिट्स की शिपमेंट 2026 से शुरू हो सकती है। शुरुआत में कंपनी इन चिप्स का इस्तेमाल अपने आंतरिक इंफ्रास्ट्रक्चर में करेगी। इसका मतलब है कि इन्हें तुरंत बाजार में उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। अगर शुरुआती ट्रायल सफल रहे तो OpenAI सीधे Nvidia को टक्कर देने के लिए तैयार होगी और यह कदम AI इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है।

READ MORE: Microsoft ने लॉन्च किए अपने AI मॉडल्स, OpenAI और Google को टक्कर

Broadcom का योगदान

Broadcom के सीईओ हॉक टैन ने एक इन्वेस्टर कॉल में बताया कि उनकी कंपनी AI एक्सीलरेटर बनाने पर काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने किसी क्लाइंट का नाम उजागर नहीं किया लेकिन उन्होंने साफ किया है कि हाल ही में एक बड़े ग्राहक ने कंपनी को प्रोडक्शन ऑर्डर दिए हैं। इसी वजह से Broadcom ने फिस्कल 2026 के लिए अपने AI रेवेन्यू आउटलुक को बढ़ा दिया है।

READ MORE: भारत बनेगा AI का नया केंद्र, OpenAI बनाएगा विशाल डेटा सेंटर

OpenAI और Broadcom की पार्टनरशिप सभी के लिए चुनौती

टैन ने कहा कि पिछली तिमाही में मिले इस ऑर्डर से हमें भरोसा है कि आने वाले सालों में AI मार्केट तेजी से आगे बढ़ेगा। OpenAI और Broadcom की यह साझेदारी टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई हलचल मचाने के साथ Nvidia जैसी कंपनियों के लिए सीधी चुनौती साबित हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

CII-प्रोटिविटी रिपोर्ट में खुलासा, क्यों AI है भारत की नई राष्ट्रीय प्राथमिकता?
Previous Story

CII-प्रोटिविटी रिपोर्ट में खुलासा, क्यों AI है भारत की नई राष्ट्रीय प्राथमिकता?

OpenAI और Broadcom मिलकर बनाएंगे पहला AI चिप, 2025 में होगा लॉन्च
Next Story

OpenAI और Broadcom मिलकर बनाएंगे पहला AI चिप, 2025 में होगा लॉन्च

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss