इस साल स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाए। इनमें डिजिटल अरेस्ट से लेकर AI वॉयस स्कैम तक शामिल हैं।
Year Ender 2024: 2024 में ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए। एक तरफ निवेश योजनाओं का लालच देकर लोगों के साथ जहां ठगी कर ली जाती है तो वहीं दूसरी तरफ डिजिटल अरेस्ट के जरिए कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। इस साल कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जिसके कारण लोगों से उनकी मेहनत की कमाई को बैंक से ऐंठ लिए जाते हैं। आइए जानते हैं इस साल के सबसे चर्चित घोटालों के बारे में, जिनसे सीख लेकर आप हमेशा इनसे सचेत रहेंगे।
डिजिटल अरेस्ट
डिजिटल अरेस्ट में जालसाज खुद को सरकारी विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को धमकाकर और उनके मन में डर का माहौल बनाकर फर्जी मामले को खत्म करने के लिए पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाते हैं। इसमें ज्यादातर लोग डरकर अपराधियों को पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। अगर कोई आपको इस तरह के कॉल करके डराता या धमकाता है तो उसका डटकर सामना करें। अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर न करें। कोई भी सरकारी विभाग ऑनलाइन पैसे नहीं मांगता और न ही वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ करता है। ऐसा होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत करें।
निवेश स्कैम
2024 में निवेश स्कैम के कई मामले सामने आए। अपराधियों ने फर्जी क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट और शेयर बाजार से जुड़ी परियोजनाओं और योजनाओं का लालच देकर कई लोगों को ठगने का काम किया है। इसके अलावा फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर भी लोगों के खाते से पैसे ऐंठे हैं। अगर कोई व्यक्ति किसी योजना को लेकर सोशल मीडिया पर आपके पास पहुंचता है, तो सावधान हो जाएं और उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें।
AI वॉयस स्कैम
2024 में AI वॉयस स्कैम के कई मामले देखने को मिले हैं। इसमें स्कैमर्स आपकी या आपके किसी जानने वाले की आवाज का एक छोटा सा हिस्सा लेकर उसे क्लोन कर लेते हैं। इसके बाद स्कैमर्स आपकी आवाज का इस्तेमाल करके आपके दोस्तों या परिवार के सदस्यों को ठगना शुरू कर देते हैं। ऐसे स्कैम से बचने के लिए जिस नंबर से कॉल आया है, उस पर ध्यान दें। पैसे ट्रांसफर करने से पहले अपनी पहचान की पुष्टि कर लें।
WhatsApp वेडिंग कार्ड स्कैम
WhatsApp वेडिंग कार्ड स्कैम इस साल का सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा। इसमें स्कैमर्स कुछ टारगेट पर्सन को WhatsApp पर डिजिटल वेडिंग कार्ड भेजते हैं। जैसे ही पीड़ित वह कार्ड खोलता है, उसके डिवाइस में एक मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है, जिससे डिवाइस का पूरा कंट्रोल स्कैमर के पास चला जाता है। इससे पर्सनल डेटा चोरी होने और बैंक अकाउंट खाली होने का खतरा रहता है। इस धोखाधड़ी से बचने के लिए भूलकर भी किसी अनजान नंबर से आए मैसेज में दिए गए लिंक को न खोलें। उसे तुरंत ब्लॉक कर दें।