Microsoft इंजीनियर प्रतिक पांडे की ऑफिस में रहस्यमयी मौत हो गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। परिवार भारत में अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा।
Microsoft Engineer Death: Microsoft में काम करने वाले 35 वर्षीय प्रतिक पांडे की अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। वह 19 अगस्त की शाम अपने ऑफिस पहुंचे थे और अगली सुबह उन्हें मृत पाया गया। यह घटना सिलिकॉन वैली स्थित Microsoft कैंपस में हुई। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि प्रतिक अक्सर देर रात तक काम किया करते थे। उनकी मौत का कारण अभी साफ नहीं है। सांता क्लारा काउंटी मेडिकल एग्जामिनर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
क्या कहती है पुलिस
Mountain View पुलिस ने बताया कि उन्हें 20 अगस्त की सुबह 2 बजे इसकी सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अपराध के संकेत नहीं मिले इसलिए मामला आपराधिक नहीं माना जा रहा है।
Microsoft में काम करते थे प्रतिक
प्रतिक Microsoft के Fabric प्रोडक्ट पर काम कर रहे थे जो डेटा एनालिसिस के लिए इस्तेमाल होता है। कंपनी Snowflake जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करता है। वह क्लाउड और AI प्रमुख स्कॉट गथरी की टीम का हिस्सा थे। Microsoft में शामिल होने से पहले उन्होंने Apple और Walmart जैसी बड़ी कंपनियों में भी काम किया था। वह San Jose State University से पढ़े थे।
Bay Area में उनके लिए एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई है जिसमें उन्हें याद करते हुए लिखा गया कि ‘एक खुशमिजाज आत्मा और शानदार मुस्कान वाले प्रतिक फुटबॉल के शौकीन थे और एक अच्छे बेटे व दोस्त थे।‘
READ MORE: Apple का चौथा रिटेल स्टोर पुणे में 4 सितंबर को होगा लॉन्च
Airtel यूजर्स के लिए Good News, मिलेगा फ्री Apple Music
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर प्रतिक को याद करते हुए लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनका परिवार अब उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने की प्रक्रिया में जुटा है, जहां उनके माता-पिता रहते हैं।