अगर आप भी अपने पास मेट्रो कार्ड रखते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ठग आपको लाइन से बाहर धकेल कर आपका कार्ड अपने पास रखे एक खास डिवाइस में ले लेते हैं
Metro Card Scam: इन दिनों क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के जाल बिछाते हैं और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेते हैं। ऐसे में स्कैमर्स ने अब मेट्रो कार्ड को स्कैम करने का जरिया बनाया है। दरअसल, मेट्रो कार्ड में Near Field Communication तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। इस तकनीक की हेल्प से कार्ड को छुए बिना ही पेमेंट किया जा सकता है। ठग अब इसी का फायदा उठाकर इस तकनीक का गलत यूज कर रहे हैं। ये ठग आपको लाइन से धक्का देकर आपके कार्ड को अपने पास रखे एक खास डिवाइस में ले लेते हैं। इसके बाद यह डिवाइस आपके कार्ड की सारी जानकारी कॉपी कर लेती है। फिर कॉपी की गई जानकारी के हिसाब से ठग फर्जी कार्ड बनाकर सारा पैसा निकाल लेते हैं।
कैसे करें बचाव
अगर आप भी अपने पास मेट्रो कार्ड रखते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
- मेट्रो में यात्रा करते समय कार्ड को हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें।
- कार्ड को किसी अजनबी को देने से बचें।
- अगर आप कार्ड का यूज नहीं कर रहे हैं, तो उसे अपनी जेब या पर्स में सुरक्षित रखें।
- अगर आपका कार्ड NFC फंक्शन को सपोर्ट करता है और आप उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उसे ब्लॉक करवा लें।
- धोखाधड़ी होने पर तुरंत मेट्रो हेल्पलाइन को इसकी जानकारी दें।
ऐसा होने पर क्या करें
अगर आपका कार्ड भी क्लोन किया गया है, तो तुरंत मेट्रो हेल्पलाइन से बात करें और अपने बैंक खाते की भी जांच करें। इसके अलावा, आप इसकी शिकायत पुलिस से भी कर सकते हैं। अगर ऐसी स्थिति होती है तो अपने कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवाएं। वहीं, आप अपने फोन में ऐसे ऐप भी रख सकते हैं, जो आपके कार्ड की गतिविधि पर नजर रखेंगे। अगर आपका स्मार्ट कार्ड है तो उसका पिन स्ट्रांग सेट करें। साथ ही मेट्रो स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाली कतारों से बचें।