Maha Kumbh 2025: PhonePe के इंश्योरेंस में यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

7 mins read
47 views
PhonePe
January 14, 2025

PhonePe ने महाकुंभ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष बीमा सुविधा शुरू की है। ये बीमा सिर्फ 59 रुपये में यात्रियों को विभिन्न कवरेज देगी।

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का कुंभ मेला आज से शुरु हो गई है, जो 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले है। इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए PhonePe ने खास बीमा सुविधा शुरू की है, जिसके तहत सिर्फ 59 रुपये में यात्री मेडिकल कंसल्टेशन से लेकर चेक-इन बैगेज के खोने पर मुआवजे तक का कवरेज पा सकते हैं।

PhonePe और ICICI लोम्बार्ड की पार्टनरशिप

महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए PhonePe ने एक खास बीमा सुविधा शुरू की है, जो सिर्फ 59 रुपये में विभिन्न कवरेज प्रदान करेगी। इस सुविधा के लिए PhonePe ने ICICI लोम्बार्ड के साथ पार्टनरशिप की है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को धार्मिक यात्रा के दौरान संभावित खतरों, जैसे मेडिकल इमरजेंसी और सामान की चोरी से बचाना है। यह बीमा सुविधा ट्रेन, बस और फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए मौजूद है। हालांकि, फ्लाइट यात्रियों के लिए यह अलग है।

फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए अलग है बिमा योजना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, PhonePe ने महाकुंभ यात्रा के लिए खास बीमा योजना पेश की है, जिसमें ट्रेन और बस यात्रियों को सिर्फ 59 रुपये में फुल कवरेज मिलेगा, जबकि फ्लाइट यात्रियों को इसके लिए 99 रुपये का चार्ज देना होगा। यह बीमा आज से शुरू हो गई है, जो 25 फरवरी 2025 तक रहेगी। यह योजना अस्पताल में भर्ती होने, डॉक्टर से कंसल्टेशन, पर्सनल एक्सीडेंट, आउट पेशेंट उपचार, चेक-इन बैगेज खोने, यात्रा रद्द होने और कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने जैसी स्थितियों में मदद कर सकती है। इस बीमा योजना का कवरेज 1 लाख रुपये तक होगा। बता दें कि यह केवल घरेलू उड़ानों से यात्रा करने वालों के लिए ही रहेगा।

क्या-क्या शामिल

PhonePe में विभिन्न कवर शामिल हैं। इसमें 50,000 रुपये तक के अस्पताल में भर्ती होना, 1500 रुपये तक का OPD कवर, 1 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर, 5000 रुपये तक की यात्रा रद्द करना और 5000 रुपये तक की उड़ान रद्द करना या छूट जाना शामिल है।

PhonePe के माध्यम से महाकुंभ बीमा कैसे लें?

PhonePe के जरिए महाकुंभ 2025 के लिए बीमा कवरेज पाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।

  • PhonePe पर बीमा अनुभाग पर जाएं और महाकुंभ बीमा पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर बीमा उत्पादों का डिटेल देखें और अभी खरीदें पर क्लिक करें।
  • यात्रा के तरीके (ट्रेन, बस, उड़ानें) के आधार पर एक योजना चुनें।
  • योजना चुनने के बाद उन सभी सदस्यों का डिटेल दर्ज करें, जिन्हें आप शामिल करना चाहते हैं।
  • विवरण जांचने के बाद, भुगतान करें और बीमा खरीदें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

Google और Apple ने डिलीट किया ये फेमस एप

QR code
Next Story

असली है या नकली? कैसे करें QR कोड की पहचान, यहां देखें

Latest from Latest news

International Data Breach

International Data Breach: खतरे में है इन फेमस ऐप्स के लाखों यूजर्स का सेंसिटिव डेटा

Vinted, Spotify, Candy Crush और Tinder जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लाखों उपयोगकर्ताओं का संवेदनशील लोकेशन डेटा किसी अज्ञात हैकर ने चुरा लिया है। International

Don't Miss