Samsung, Lava को टक्कर देगा! Zeno 20 Max…कम दाम बंपर काम

4 mins read
58 views
itel zeno 20 max india launch
January 5, 2026

itel Zeno 20 Max: itel भारत के स्मार्टफोन  बाजार में जबरदस्त एंट्री मारने जा रहा है। बताया जा रहा है कि itel अपना नया बजट स्मार्टफोन Zeno 20 Max जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन अमेजन पर Coming Soon टैग के साथ लिस्ट हो चुका है। जिससे साफ है कि लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है। तो आइए जानते हैं इस अपकमिंग Smartphone के बारे में विस्तार से।

Zeno 20 Max कम कीमत में जबरदस्त फीचर के साथ…दिखने में स्टाइलिश और इस्तेमाल में मज़बूत जानिए और सारी खूबियां यहां।

डिजाइन और कलर ऑप्शन

डिजाइन के मामले में Zeno 20 Max बजट फोन से अलग नजर आता है। इसे Dark Blue, Black और Blue Purple कलर ऑप्शन में लाया जाएगा, जिसमें डुअल-टोन पैटर्न खास आकर्षण है। पीछे रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल और सामने वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है।

READ MORE- iPhone Air की बादशाहत खतरे में! Motorola ला रहा है ट्रिपल कैमरा वाला फोन

बेहतर डिस्प्ले, मजबूती और सुरक्षा भी

फोन में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और DTS Surround Sound सपोर्ट के साथ आएगा, जिससे वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने का अनुभव बेहतर होगा। इसके अलावे, मजबूती के लिए इसमें MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP54 डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस दी गई है, जो इसे रोजमर्रा के इस्तेमाल और रफ कंडीशंस के लिए भरोसेमंद बनाती है।

बैटरी और परफॉर्मेंस

बैटरी सेक्शन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी, जो कंपनी के मुताबिक 35 दिन तक का स्टैंडबाय और लंबा म्यूजिक व वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकती है और 18 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट कर सकता है। जो इस सेगमेंट यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।

READ MORE- Elon Musk ने पहनी बिकिनी… देखें PHOTO

मुकाबला और कीमत

हालांकि लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कीमत बजट रेंज में रहने की उम्मीद है। ऐसे में यह Samsung Galaxy A07, Infinix Smart 10 और Lava Shark 2 जैसे फोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। अगर आप एक मजबूत और स्टाइलिश सस्ता स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो itel Zeno 20 Max पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब इंसान हमेशा रहेंगे जवान, जानें कैसे
Previous Story

अब इंसान हमेशा रहेंगे जवान, जानें कैसे

Next Story

अपनी ‘बिकिनी’ फोटो देख पहली बार बोले Elon Musk

Latest from Gadgets

Don't Miss