iPhone 17 लवर्स लगेगा जोर का झटका! जानिए नई कीमत

6 mins read
22 views
iPhone 17 लवर्स लगेगा जोर का झटका! जानिए नई कीमत
November 27, 2025

iPhone17 Price Hike: अगर आप iPhone 17 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ सकती है। कंपनी जल्द ही इस मॉडल की कीमत बढ़ाने की तैयारी में है। लगातार बढ़ती डिमांड और कम होते स्टॉक के कारण फोन के दाम में बढ़ोतरी की चर्चा तेज है। पिछले दो महीने पहले ही September में लॉन्च हुए iPhone 17 को इस बार बेस वेरिएंट से ही 256 GB स्टोरेज के साथ उतारा गया, जो पिछले मॉडल की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड था।

अब आपको iPhone 17 फोन खरीदने के लिए करनी पर सकती है जेबें ढ़ीली…जानिए नई संभावित कीमतें और वजह।

iPhone 17 की कीमत में इतने तक की बढोत्तरी संभव

टिप्स्टर Yogesh Brar के मुताबिक iPhone 17 की कीमत में लगभग 7000 रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है। फिलहाल 256 GB वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये है, लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी नई कीमत 89,900 रुपये के आसपास पहुंच सकती है। वहीं टॉप वेरिएंट यानी 512 GB मॉडल की कीमत अभी 1,02,900 रुपये है। 7000 रुपये बढ़ने के बाद इसकी संभावित नई कीमत 1,09,990 रुपये तक जा सकती है। हालांकि बताया जा रहा है कि कंपनी नई कीमतों के साथ बैंक ऑफर भी पेश कर सकती है ताकि खरीदार को कुछ राहत मिल सके। अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि बढ़ी हुई कीमतें किस तारीख से लागू होंगी।

READ MORE- अबू धाबी ने Ripple के RLUSD को दी हरी झंडी

बढ़ोत्तरी का कारण ज्यादा डिमांड, कम स्टॉक

टिप्स्टर ने iPhone 17 में बढ़ोत्तरी के कारण भी बताएं हैं। उनका मानना है कि यह यूजर्स के इस फोन के प्रति बढ़ता झुकाव और भारी डिमांड के वजह से हुआ है। कंपनी के पास जितने डिमांड आ रहे हैं उसके अनुरूप स्टॉक कम है। यही वजह है कि iPhone 17 के दाम कंपनी बढ़ा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो iPhone 17 खरीदने की तमन्ना रखनेवालों को बड़ा झटका लग सकता है।

READ MORE- भारत में आज होगा Nothing का कम बजट में घांसू फिचर्स वाला फोन लॉन्च

iPhone 17 के क्या हैं फीचर्स

iPhone 17 के प्रति यूजर्स की दिवानगी किसी से छुपी नहीं है। इसके शौकीन हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 6.3 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले से लैस है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें A19 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग को और भी तेज बनाता है। कैमरे में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर सेटअप और 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

80 हजार रुपये से कम में ये फोन हैं विकल्प

अगर आपका बजट सीमित है तो कुछ अन्य लेटेस्ट स्मार्टफोन्स बेहतर विकल्प बन सकते हैं। OnePlus 15 कीमत 72,999 रुपये OnePlus 13 कीमत 69,999 रुपये, iQOO 15 कीमत 72,999 रुपये। ये मॉडल परफॉर्मेंस और कैमरा सेगमेंट में मजबूत दावेदार हैं और iPhone 17 की तुलना में काफी सस्ते भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

क्रिप्टो मार्केट में तेजी की वापसी, Bitcoin 91,528 डॉलर पहुंचा

Latest from Gadgets

Don't Miss