AI: भारत सरकार और Microsoft बने पार्टनर, 25,000 करोड़ का निवेश

7 mins read
50 views
Indian Government
January 8, 2025

दोनों संस्थाएं 10 राज्यों में 20 NSTI में AI प्रोडक्टिविटी लैब्स स्थापित करेंगी, ताकि 20,000 शिक्षकों को AI मूल बातें सिखाई जा सकें।

AI: Microsoft ने बुधवार को AI के क्षेत्र में भारत सरकार और उद्योग जगत के नेताओं के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इसकी घोषणा Microsoft के CEO सत्य नडेला ने नई दिल्ली में अपने AI दौरे के दूसरे दिन की है। नडेला ने भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए करीब 25,753 करोड़ रुपये के इन्वेस्ट की घोषणा की थी। वहीं, इस मामले में कंपनी ने कहा कि 2023 और 2024 के बीच भारत में AI का उपयोग ग्लोबल एवरेज से अधिक तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

Microsoft की AI साझेदारियां

रेडमंड स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपनी विभिन्न साझेदारियों का डिटेल शेयर किया है। Microsoft ने भारत सरकार और RailTel, Apollo Hospital, Bajaj Finserv, Mahindra groups और Upgrade जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए। ये सभी साझेदारियां क्लाउड और AI इनोवेशन पर केंद्रित हैं।

IDC द्वारा Microsoft के लिए किए गए एक अध्ययन के अनुसार, भारत में AI का उपयोग 2023 में 63 प्रतिशत था, जो 2024 में बढ़कर 72 प्रतिशत हो जाएगा। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि कई संगठन AI का उपयोग करके उत्पादकता बढ़ा रहे हैं, जिनमें से 79 प्रतिशत उत्पादकता बढ़ाने के लिए AI का उपयोग कर रहे हैं और 66 प्रतिशत इसका उपयोग बिजनेस मामलों के लिए कर रहे हैं। इसे देखते हुए Microsoft ने औपचारिक रूप से भारत में विभिन्न भागीदारों के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का अनावरण किया।

माइक्रोसॉफ्ट और भारत AI की साझेदारी

डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के तहत Microsoft और भारत AI ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। साझेदारी भारत में AI और उभरती टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। साझेदारी के तहत 2026 तक 5,00,000 व्यक्तियों को AI-केंद्रित कौशल प्रदान किए जाएंगे। इनमें छात्र, शिक्षक, डेवलपर्स, सरकारी अधिकारी और महिला उद्यमी शामिल होंगे।

Microsoft और भारत AI संयुक्त रूप से ‘AI कैटालिस्ट’ नामक एक AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेंगे। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में AI इनोवेशन को आगे बढ़ाना और 1,00,000 AI डेवलपर्स और इनोवेटर्स को सपोर्ट करना है। केंद्र हैकथॉन, सामुदायिक समाधान और AI-केंद्रित बाजार के माध्यम से इन प्रयासों को आगे बढ़ाएगा।

इसके अलावा, दोनों संस्थाएं 10 राज्यों में 20 NSTI में AI प्रोडक्टिविटी लैब्स स्थापित करेंगी, जो 20,000 शिक्षकों को AI बुनियादी पाठ्यक्रम प्रदान करेंगी। भारतीय रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र में डिजिटल, क्लाउड और एआई नवाचार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इसके अतिरिक्त, दोनों संस्थाएं 10 राज्यों के 20 NSTI में AI प्रोडक्टिविटी लैब्स स्थापित करेंगी, जो 20,000 शिक्षकों को AI के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रदान करेंगी। भारतीय रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र में डिजिटल, क्लाउड, और AI इनोवेशन को बढ़ावा देने पर केंद्रित।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Maha Kumbh 2025
Previous Story

Maha Kumbh 2025: संगम में डुबकी लगाने आ रही Apple की मालकिन, करेंगी कल्पवास

AI
Next Story

सरकार ने AI टच को दी फंडिंग, 5G RAN प्लेटफार्म होंगे विकसित

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss