ऑनलाइन सट्टेबाजरी केस में ED के सामने पेश हुए Google अधिकारी

4 mins read
533 views
ऑनलाइन सट्टेबाजरी केस में ED के सामने पेश हुए Google अधिकारी
July 29, 2025

Google ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर अवैध जुए और सट्टेबाजी से जुड़े ऐड्स की परमिशन नहीं देता है।

Online Betting Scam: ED की मनी लॉन्ड्रिंग जांच मामले में Google के प्रतिनिधि आज जांच एजेंसी के सामने पेश हुए। यह जांच उन अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफॉर्म से जुड़ी है, जिनका प्रमोशन कथित रूप से सोशल मीडिया पर किया गया था। हालांकि, Meta के अधिकारी इस दिन पेश नहीं हुए। दोनों कंपनियों को पहले 21 जुलाई को समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने पेशी के लिए समय मांगा था।

Google देगा अपना सपोर्ट

Google ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर अवैध जुए और सट्टेबाजी से जुड़े ऐड्स की परमिशन नहीं देता है। वह ऐसी एक्टिविटी को रोकने के लिए पूरी तरह किमिटेड है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि हम जांच एजेंसियों को अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं और ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करते हैं, ताकि यूजर्स को सुरक्षित रखा जा सके।

ED पूछताछ में क्या हो रहा है?

सूत्रों के मुताबिक, ED Google के ‘कंप्लायंस ऑफिसर’ का बयान दर्ज कर सकती है। वहीं, इस मामले में कंपनी से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी जुटाए गए हैं। दरअसल, जांच एजेंसी यह जानना चाहती है कि कैसे अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म Google और Meta जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने ऐड्स चलाने में सक्सेस होते हैं। इसके अलावा, कई सेलिब्रिटीज और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी भी इस जांच के घेरे में आए हैं, जिन्हें फ्यूचर में बुलाया जा सकता है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/uncategorized/meta-hired-ai-head-ruoming-pang-package-1600-crore/

https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/openai-anthropic-and-deepmind-experts-join-meta-new-ai-superteam/

क्या है पूरा मामला

ED का कहना है कि ये अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म लोगों को ठगते हैं। इसके अलावा, उनका करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग में भी हाथ होता है। Google ने बताया कि उसने पिछले साल भारत में 24.74 करोड़ से ज्यादा ऐड्स हटाए है और करीब 29 लाख एडवर्टाइजर अकाउंट सस्पेंड किए हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Sequans Communications ने फिर दिखाई Crypto में दिलचस्पी, खरीदे नए 755 Bitcoin
Previous Story

Sequans Communications ने फिर दिखाई Crypto में दिलचस्पी, खरीदे नए 755 Bitcoin

iPhone 17 Pro का लीक हुआ प्रोटोटाइप, देखें पहली झलक
Next Story

iPhone 17 Pro का लीक हुआ प्रोटोटाइप, देखें पहली झलक

Latest from Latest news

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro प्लान पर 50% की भारी छूट और Nano Banana Pro का लाभ!

Google AI Pro discount: Google अपने AI प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने के लिए लगातार नए ऑफ़र पेश करता है। हाल ही में कंपनी ने अपने AI Pro वार्षिक प्लान पर 50 प्रतिशत की
Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से किया बर्न

Hyper Foundation: Hyper Foundation ने आधिकारिक तौर पर 37.5 मिलियन HYPE टोकन को हमेशा के लिए बर्न किए जाने की घोषणा की है। यह फैसला stake weighted गवर्नेंस वोटिंग के बाद लिया गया हैं, जिसमें 85% प्रतिभागियों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इन टोकन की कुल वैल्यू करीब 912 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये सभी टोकन एक खास सिस्टम एड्रेस 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe पर रखे गए हैं। इस एड्रेस की सबसे अहम बात यह है कि इसका कोई प्राइवेट एड्रेस नहीं है।  Hyper Foundation ने 3.75 करोड़ HYPE टोकन को स्थायी रूप से बर्न कर दिया है, जानिए यह फैसला क्यों लिया गया, इससे सप्लाई, कीमत और निवेशकों पर क्या असर पड़ सकता है।  Assistance Fund से आए थे ये टोकन  यह HYPE टोकन Assistance Fund में जमा हुए थे। यह फंड Hyperliquid के Layer-1 perpetual futures Blockchain पर स्पॉट ट्रेडिंग फीस का एक हिस्सा लेकर उसे HYPE टोकन में बदलता है। अब इन टोकन को इस बर्न जैसे एड्रेस पर भेज दिया गया है, जिससे बिना किसी फोर्क के इन्हें सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।  कम्युनिटी की प्रतिक्रिया  इस फैसले के बाद कम्युनिटी से ज्यादातर पॉजिटिव रिएक्शन सामने आए हैं। X पर एक यूजर ने लिखा कि सप्लाई घटाने का यह कदम लंबे समय में टोकनॉमिक्स को मजबूत बनाएगा। हालांकि, कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है। उनका कहना है कि इससे HLP सेफ्टी फंड पर दबाव बढ़ सकता है और गवर्नेंस वोटिंग में सेंट्रलाइजेशन का खतरा भी नजर आता है।  HYPE in the Assistance Fund system address of 0xfefefefefefefefefefefefefefefefefefefefe has

Don't Miss