Google और Kantra की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि AI टूल्स के इस्तेमाल से लोगों का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा है।
Google Kantar Report : Google और Kantra ने मिलकर एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें भारत में AI को लेकर लोगों की सोच और अपनाने की ट्रेंड पर रोशनी डाली गई है। इस स्टडी के मुताबिक, 60% भारतीयों को अब भी AI के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं, 31% लोगों ने किसी AI टूल का इस्तेमाल किया है। 75% लोगों ने कहा कि वे रोजमर्रा के कामों में AI का यूज करना चाहते हैं। इस सर्वे में देश के 18 शहरों से करीब 8000 लोगों ने हिस्सा लिया था। बातचीत का फोकस भारत में जनरेटिव AI के असर, इसे अपनाने की गति और भविष्य की संभावनाओं पर ज्यादा रहा।
AI से बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी
स्टडी में यह बात भी सामने निकलकर आई कि 72% लोग मानते हैं कि AI से उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ सकती है। वहीं, 77% लोग चाहते हैं कि वे AI की मदद से अपनी क्रिएटिविटी बढ़ाएं, जबकि 73% लोगों का मानना है कि AI से उनका कम्युनिकेशन और बेहतर हो सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि AI के प्रति यह उत्साह सिर्फ प्रोफेशनल या पढ़ाई-लिखाई तक सीमित नहीं है। 76% लोग चाहते हैं कि वे अपने रोजमर्रा के कामों में समय की बचत करें और 84% लोग अपनी पर्सनल लाइफ में ज्यादा रचनात्मक बनना चाहते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि Google के Gen AI टूल Gemini के शुरुआती उपयोग ने भारतीय यूजर्स पर अच्छा प्रभाव डाला है, जिससे AI को लेकर अपनाने की प्रवृत्ति और बढ़ी है।
AI बढ़ा रहा लोगों में कॉन्फिडेंस
स्टडी में हिस्सा लेने वाले 92% Gemini यूजर्स ने माना है कि AI में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। वहीं, 93% ने माना है कि उनकी प्रोडक्टिविटी काफी अच्छी हुई है और 85% का मानना है कि Gemini ने उनकी क्रिएटिविटी को और जगाया है।
इन सबसे यह बात साफ होता है कि Gemini जैसे AI टूल्स लोगों की कई ख्वाहिशें पूरी कर रहे हैं। वहीं, बता दें कि Google ने अपनी रिलीज में कई नए Gemini AI फीचर्स को लेकर बातचीत की है, जिसमें Veo 2 भी शामिल है। यहा हाई रेजोल्यूशन वीडियो बना सकता है। Gemini Live जो वीडियो के साथ आता है और विजुअल कन्वर्सेशन में हेल्प करता है। इसी तरह, Gemini Canvas deep research और audio overview फीचर में हेल्प करता है।