अब ईमेल खोले बगैर दिख जाएंगे फोटो और अटैचमेंट…जानिए कैसे

6 mins read
345 views
अब ईमेल खोले बगैर दिख जाएंगे फोटो और अटैचमेंट...जानिए कैसे
November 25, 2025

Gmail Update: Google जीमेल में जल्द ही ऐसा फीचर जोड़ने जा रहा है, जिससे ईमेल ओपन करने की जरूरत कम हो जाएगी। पहले से ज्यादा स्मूथली से फोन का उपयोग भी कर सकेंगे। दरअसल, गूगल ने Gmail यूजर्स के सुविधा के लिए एक जबरदस्त फीचर्स दिया है जिससे फोटो और अटैचमेंट को देख पाना काफी सुविधाजनक हो जाएगा। अब यूजर सीधे नोटिफिकेशन से ही मेल में भेजी गई फोटो, डॉक्यूमेंट या अन्य अटैचमेंट का प्रीव्यू देख सकेंगे। इसके साथी खास बात यह है कि सबसे पहले इसकी सुविधा Android यूजर्स को मिलने जा रही है। अब तक Gmail Notifications में सिर्फ भेजनवाला का नाम, सब्जेक्ट और मैसेज का छोटा-सा हिस्सा दिखता था। लेकिन नए अपडेट के बाद नोटिफिकेशन विजुअल रूप से काफी समृद्ध हो जाएगा। गूगल इस लेआउट में ऐसे बदलाव कर रही है जिससे यूजर बिना इनबॉक्स खोले ही बहुत कुछ समझ पाएंगे।

बिना ऐप खोले मेल की फोटो, डॉक्यूमेंट देख सकेंगे यूजर्स। जीमेल जल्द ला रहा है बदला हुआ विजुअल नोटिफिकेशन लेआउट।

कैसा दिखेगा नया नोटिफिकेशन लेआउट

रिपोर्ट की माने तो  अगर किसी मेल में अटैचमेंट होगा तो सब्जेक्ट लाइन के आगे पेपरक्लिप का आइकन दिखाई देगा। सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि प्रोफाइल फोटो की जगह अटैचमेंट में मौजूद इमेज का थंबनेल नजर आएगा। इससे यूजर तुरंत समझ जाएगा कि मेल में किस तरह की फाइल भेजी गई है। नोटिफिकेशन को एक्सपैंड करते ही फोटो का बड़ा और रेक्टेंगुलर प्रीव्यू सामने आ जाएगा। इस लेआउट में अब टेक्स्ट की बजाय अटैचमेंट पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। अगर किसी मेल में कई फोटो हैं तो मुख्य प्रीव्यू के नीचे बाकी इमेज के छोटे थंबनेल भी दिखेंगे। वहीं PDF या अन्य डॉक्यूमेंट के लिए जीमेल एक लेबल पिल दिखाएगा, जिसमें फाइल का नाम होगा, ताकि यूजर को पता लगे कि किस प्रकार का अटैचमेंट आया है।

सोशल मीडिया पर उठ रहे हैं सवाल

एक ओर जहां जीमेल अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स की सुविधाएं दे रही है वहीं दुसरी ओर सोशल मीडिया पर यह हंगामा खड़ा किया जा रहा है कि गूगल ईमेल और अटैचमेट को पढ़कर एआई तकनीक को ट्रेनिंग दे रहा है। हालांकि गूगल ने इस दावे को खारिज कर दिया है और कहा कि यूजर्स की प्राइवेसी हमारी प्राथमिकताओं पहले पायदान है पर है। जीमेल के कंटेंट का कहीं इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। जो भी बातें सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है सभी भ्रामक हैं। इसपे ध्यान न दें।

अंतमें, यही कहना है कि जीमेल का यह नया अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स को मल्टीटास्किंग और फाइल हैंडलिंग में काफी सुविधा देने वाला है। नोटिफिकेशन ही काफी जानकारी देने लगेंगे, जिससे इनबॉक्स खोलने की जरूरत कम पड़ जाएगी।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लॉन्च होनवाली है iPhone का नया मॉडल, फीचर्स में सुपर कीमत में सबसे ऊपर…

Oakley और Meta ने भारत में लॉन्च की नई AI स्मार्ट ग्लासेस
Next Story

Oakley और Meta ने भारत में लॉन्च की नई AI स्मार्ट ग्लासेस

Latest from Tech News

Don't Miss