CES 2026: दुनियां का पहला सैटेलाइट कॉलिंग फोन लॉन्च!

8 mins read
8 views
CES 2026: दुनियां का पहला सैटेलाइट कॉलिंग फोन लॉन्च!-infinix note 60 phone
January 7, 2026

Satellite Calling Smartphone:  विश्व के सबसे बड़ी टेक इवेंट CES 2026 के मंच पर Infinix ने अपनी नई Note 60 सीरीज पेश की। जिसे कंपनी दुनिया की पहली स्मार्टफोन सीरीज बताती है जो ग्लोबल Satellite Calling सपोर्ट करेगी। सबसे खास बात यह है कि यह फीचर सिर्फ इमरजेंसी कॉल तक सीमित नहीं रहेगा। यह हमेशा एक्टिव रहने वाले कनेक्शन की तरह काम करता रहेगा। तो आइए जानते हैं सबकुछ विस्तार से।

CES 2026 में Infinix Note 60 सीरीज लॉन्च! ग्लोबल सैटेलाइट कॉलिंग, गेमिंग फीचर्स और AI मॉड्यूल्स के साथ जानिए पूरी डिटेल।

ग्लोबल सैटेलाइट कॉलिंग का विस्तार

Infinix के अनुसार, Note 60 सीरीज का सैटेलाइट कॉलिंग फीचर कोई अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन नहीं मांगता और पृथ्वी की लगभग दो-तिहाई सतह को कवर करता है। इसका मतलब है कि यूजर दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

नेटवर्क स्विचिंग और कॉल क्वालिटी

फोन अपने आप सैटेलाइट नेटवर्क और मोबाइल रोमिंग नेटवर्क के बीच स्विच कर सकता है। हालांकि ट्रांसमिशन स्पीड 4Kbps तक सीमित हो सकती है। कंपनी का दावा है कि सिस्टम को HD वॉयस कॉल और टू-वे SMS के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।

READ MORE-  CES 2026: बिना इंटरनेट इमेज, स्मार्ट AI और XR ग्लासेस…क्या भविष्य यहीं से शुरू?

यूनिक डिजाइन और विजुअल अपील

Infinix Note 60 के बैक पैनल में फोटोक्रोमिक लेदर और थर्मोक्रोमिक इंक का इस्तेमाल किया गया है। ये मटीरियल रोशनी और तापमान के हिसाब से रंग बदल सकते हैं और 3D इफेक्ट या फ्लोइंग एनिमेशन दिखा सकते हैं। यह फीचर मुख्य रूप से विजुअल अपील के लिए है और फोन को यूनिक लुक देता है।

गेमिंग और परफॉरमेंस बेहतर

गेमिंग और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए Infinix ने HydroFlow लिक्विड कूलिंग सिस्टम पेश किया है। इसमें डुअल पायजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक पंप्स और वाइब्रेटिंग पायजोइलेक्ट्रिक फैन का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबे गेमिंग सेशंस और AI वर्कलोड के दौरान हीट को नियंत्रित करता है।

गेमिंग एक्सेसरीज में एंट्री

Infinix ने गेमिंग एक्सेसरीज में भी कदम रखा है। इसमें कंपनी का पहला स्प्लिट गेमिंग कंट्रोलर शामिल है। जिसमें प्रेशर-सेंसिटिव टचपैड और अल्ट्रा-लो लेटेंसी दी गई है। इसके अलावा वायरलेस मैग्नेटिक ट्रिगर भी हैं, जिनमें माउस-ग्रेड माइक्रोस्विच का इस्तेमाल किया गया है।

READ MORE- पेरिस कोर्ट में ब्रिगित मैक्रों साइबरबुलिंग मामले का अहम फैसला

AI Module यूनिवर्स और कस्टमाइजेशन

कंपनी ने AI Module Universe नाम से नया मॉड्यूलर इकोसिस्टम भी पेश किया है। इसमें मैग्नेटिक एक्सेसरीज जैसे VlogCam मॉड्यूल, कॉन्फ्रेंसिंग मॉड्यूल, प्रो माइक्रोफोन और StackPower बैटरी पैक शामिल हैं। यूजर्स फोन को अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज कर पाएंगे।

उपलब्धता और संभावित यूजर्स

यह बाजार में कब तक उपलब्ध होगा इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन संभावना है कि इसी साल 2026 आ जाए। यह फोन खासकर ट्रैवलर्स, एडवेंचरर्स, रिमोट एरिया यूजर्स और गेमर्स के लिए उपयुक्त है।

अगर आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो नेटवर्क न होने पर भी कनेक्टिविटी बनाए रखे, साथ ही गेमिंग और एक्सेसरीज सपोर्ट तो एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI क्लाउड की रफ्तार होगी दोगुनी! CES 2026 में Lenovo-NVIDIA का Gigafactory धमाका!
Previous Story

AI क्लाउड की रफ्तार होगी दोगुनी! CES 2026 में Lenovo-NVIDIA का Gigafactory धमाका!

Oppo में मर्ज होगा चर्चित ब्रांड Realme...क्या अपकमिंग मॉडल पर भी पड़ेगा असर?
Next Story

Oppo में मर्ज होगा चर्चित ब्रांड Realme…क्या अपकमिंग मॉडल पर भी पड़ेगा असर?

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss