ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में Epic Games केस को आंशिक हार

4 mins read
317 views
ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में Epic Games केस को आंशिक हार
August 12, 2025

कंपनी ने आरोप लगाया है कि Apple और Google अपने ऐप स्टोर्स से गेम डाउनलोड कराने के लिए यूजर्स से ज्यादा फीस लेते हैं।  

Epic Games Case: ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट ने कहा है कि Apple और Google के स्मार्टफोन App Stores कॉम्पिटिशन के मामले में पूरी तरह निष्पक्ष नहीं हैं। यह फैसला Epic Games के लिए आंशिक जीत माना जा रहा है 

क्या है Epic Games का आरोप 

कंपनी ने आरोप लगाया है कि Apple और Google अपने ऐप स्टोर्स से गेम डाउनलोड कराने के लिए यूजर्स से ज्यादा फीस लेते हैं। इसके अलावा, कंपनियां किसी दूसरे App Stores से डाउनलोड करने का ऑप्शन भी नहीं देती हैं 

कोर्ट ने क्या कहा 

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा Apple और Google के ऐप स्टोर्स में ऐसे रूल नहीं हैं जो प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार को रोक सकें, लेकिन कोर्ट ने साफ किया है कि इन कंपनियों ने जानबूझकर कानून का उल्लंघन नहीं किया है। फैसले के बाद Epic Games ने X पर लिखा कि कोर्ट ने मान लिया है कि Apple और Google ऐप वितरण और इन ऐप पेमेंट्स पर अपने कंट्रोल का यूज करके कॉम्पिटिशन को सीमित करते हैं। 

READ MORE: Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय

Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे 

Apple ने जारी किया बयान 

Apple ने बयान जारी कर कहा कि वह कोर्ट द्वारा Epic के कुछ आरोप खारिज करने का स्वागत करता है लेकिन बाकी निष्कर्षों से असहमत है। Google ने भी कुछ फैसलों का समर्थन किया है लेकिन अपनी बिलिंग नीतियों और पुराने साझेदारियों पर दिए गए निष्कर्षों को गलत बताया है। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

App Store विवाद: Sam Altman ने मस्क को दिया करारा जवाब
Previous Story

App Store विवाद: Sam Altman ने मस्क को दिया करारा जवाब

ट्रंप के सलाहकार खरीदेंगे 762 मिलियन डॉलर का Bitcoin!
Next Story

ट्रंप के सलाहकार खरीदेंगे 762 मिलियन डॉलर का Bitcoin!

Latest from Gaming

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri: The Seventh Not का PS5 ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें मजेदार Video

Suri, The Seventh Note : बेंगलुरु के Tathvamasi Studios ने अपने अपकमिंग गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज किया है। यह गेम PS5 और PC पर आएगा और इसे Sony के India Hero Project के तहत डेवलप किया जा रहा है जो चुनिंदा भारतीय डेवलपर्स को सपोर्ट करता है।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट के तहत Sony द्वारा समर्थित Made-in-India गेम Suri: The Seventh Note का पहला गेमप्ले ट्रेलर रिलीज।  क्या है गेम की कहानी  गेम का सेटिंग काल्पनिक द्वीप Suri है। मुख्य किरदार Ajira अपनी मां के इलाज के लिए एक दुर्लभ फल खोजने निकलती है। द्वीप पर अजीब संगीत आधारित भ्रष्टाचार फैल गया है जो पर्यावरण और जीव–जंतुओं की गतिविधियों को बदल देता है।  गेमप्ले का तरीका  इस गेम की खासियत इसका रिदम बेस्ड गेमप्ले है। खिलाड़ी को Ajira को नियंत्रित करते हुए सही समय पर चलना, कूदना और लड़ाई करनी होती है। गेम में पारंपरिक कॉम्बैट या एक्सप्लोरेशन के बजाय प्लेटफॉर्मिंग और रिदम मैकेनिक्स पर ध्यान दिया गया है। द्वीप का वातावरण और दुश्मन संगीत की धुनों के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।  PS5 के स्पेशल फीचर्स  PS5 वर्सन में Rhythm Haptics Engine नामक फीचर मिलेगा। यह ध्वनि, विजुअल्स और कंट्रोलर वाइब्रेशन को जोड़कर खिलाड़ी को संगीत का अनुभव महसूस कराता है। DualSense कंट्रोलर की हॅप्टिक्स तकनीक का इस्तेमाल करके टोन या इंटेंसिटी में बदलाव को संकेत के रूप में दिखाया जाएगा। इससे खिलाड़ी को गेम की हर धुन और इंटरेक्शन का सटीक फीडबैक मिलेगा।  इंडिया हेरो प्रोजेक्ट में सहयोग  Tathvamasi Studios पिछले एक साल से Sony के India

Don't Miss