कंपनी ने आरोप लगाया है कि Apple और Google अपने ऐप स्टोर्स से गेम डाउनलोड कराने के लिए यूजर्स से ज्यादा फीस लेते हैं।
Epic Games Case: ऑस्ट्रेलिया की एक कोर्ट ने कहा है कि Apple और Google के स्मार्टफोन App Stores कॉम्पिटिशन के मामले में पूरी तरह निष्पक्ष नहीं हैं। यह फैसला Epic Games के लिए आंशिक जीत माना जा रहा है।
क्या है Epic Games का आरोप
कंपनी ने आरोप लगाया है कि Apple और Google अपने ऐप स्टोर्स से गेम डाउनलोड कराने के लिए यूजर्स से ज्यादा फीस लेते हैं। इसके अलावा, कंपनियां किसी दूसरे App Stores से डाउनलोड करने का ऑप्शन भी नहीं देती हैं।
The Epic Games Store and Fortnite will come to iOS in Australia! An Australian court just found that Apple and Google abuse their control over app distribution and in-app payments to limit competition. There are 2,000+ pages of findings that we’ll need to dig into to fully…
— Epic Games Newsroom (@EpicNewsroom) August 12, 2025
कोर्ट ने क्या कहा
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा Apple और Google के ऐप स्टोर्स में ऐसे रूल नहीं हैं जो प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार को रोक सकें, लेकिन कोर्ट ने साफ किया है कि इन कंपनियों ने जानबूझकर कानून का उल्लंघन नहीं किया है। फैसले के बाद Epic Games ने X पर लिखा कि कोर्ट ने मान लिया है कि Apple और Google ऐप वितरण और इन ऐप पेमेंट्स पर अपने कंट्रोल का यूज करके कॉम्पिटिशन को सीमित करते हैं।
READ MORE: Google Play Store पर अब सभी वैलिड गेम्स की होगी एंट्री, CCI ने मांगा राय
Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे
Apple ने जारी किया बयान
Apple ने बयान जारी कर कहा कि वह कोर्ट द्वारा Epic के कुछ आरोप खारिज करने का स्वागत करता है लेकिन बाकी निष्कर्षों से असहमत है। Google ने भी कुछ फैसलों का समर्थन किया है लेकिन अपनी बिलिंग नीतियों और पुराने साझेदारियों पर दिए गए निष्कर्षों को गलत बताया है।