मिलेई की नीतियों ने बदली किस्मत, अर्जेंटीना की GDP ने तोड़ा रिकॉर्ड

6 mins read
739 views
मिलेई की नीतियों ने बदली किस्मत, अर्जेंटीना की GDP ने तोड़ा रिकॉर्ड
June 27, 2025

राष्ट्रपति जेवियर मिलेई की लिबर्टेरियन नीतियों और खर्च कंट्रोल की रणनीति से देश में 2022 के बाद सबसे तेज आर्थिक ग्रोथ देखने को मिली है।

Argentina GDP Record: अर्जेंटीना की सरकार ने एक बार फिर देश को आर्थिक मजबूती की ओर बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल की है। राष्ट्रपति जेवियर मिलेई की लिबर्टेरियन नीतियों और खर्चों पर सख्त नियंत्रण की रणनीति का असर अब साफ नजर आने लगा है। लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे इस देश में अब उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।

GDP में जबरदस्त बढ़त

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अर्जेंटीना की GDP में साल 2025 की पहली तिमाही में 5.8% की वृद्धि दर्ज की गई है। यह आंकड़ा चीन जैसे बड़े देशों से भी बेहतर है, जहां इसी अवधि में 5.4% की ग्रोथ देखी गई। इसका सीधा मतलब है कि अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था ने एक नई रफ्तार पकड़ ली है।

तेज ग्रोथ के दो बड़े कारण

इस शानदार ग्रोथ के पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं पहला, प्राइवेट कंजम्प्शन में उछाल। इसकी दर 11.8% रही, जो अब तक की सबसे ऊंची है। इससे पहले किसी तिमाही में इतनी बढ़त नहीं देखी गई थी। इससे साफ है कि देश में लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ी है और बाजार में फिर से हलचल है।

दूसरा, निवेश में भारी इजाफा हुआ है। कुल निवेश में करीब 32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह इस बात का संकेत है कि ना सिर्फ देश के भीतर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निवेशकों का भरोसा अर्जेंटीना पर लौट रहा है। साथ ही, एक्सपोर्ट में भी 7.2% की बढ़त दर्ज की गई है। यह पहली तिमाही के लिए अब तक की सबसे ऊंची और कुल मिलाकर तीसरी सबसे बड़ी वृद्धि मानी जा रही है।

वित्त मंत्री ने जताया भरोसा

अर्जेंटीना के वित्त मंत्री लुइस टोतो कपुटो ने कहा कि यह सफलता बिना किसी आपातकालीन योजना के हासिल की गई है। सरकार ने किसी भी तरह की कानूनी शर्तों का उल्लंघन नहीं किया और न ही किसी कर्ज या भुगतान में चूक हुई है। उन्होंने कहा कि देश का सेंट्रल बैंक अब पूरी तरह से आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में है।

कपुटो ने यह भी बताया कि मई 2025 में अर्जेंटीना की महंगाई दर गिरकर सिर्फ 1.5% रह गई, जो कि मई 2020 के बाद सबसे कम है। इससे यह साबित होता है कि मिलेई सरकार की monetary policy असरदार रही है। सरकार ने महंगाई पर काबू पाने के साथ-साथ निजी निवेश और उपभोग को भी बढ़ावा दिया है।

अगला कदम क्या होगा

इस आर्थिक सुधार को लेकर अब दुनियाभर में अर्जेंटीना को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा है। सरकार की अगली योजना देश में और ज्यादा विदेशी निवेश को आकर्षित करने की है, ताकि आर्थिक ग्रोथ को लंबे समय तक बरकरार रखा जा सके।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nvidia ने Microsoft को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे कीमती कंपनी
Previous Story

Nvidia ने Microsoft को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे कीमती कंपनी

Doppl App: अब AI बताएगा किस आउटफिट आप लगेंगे स्टाइलिश
Next Story

Doppl App: अब AI बताएगा किस आउटफिट आप लगेंगे स्टाइलिश

Latest from Latest news

OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus अपने अगले धमाकेदार स्मार्टफोन को लेकर ऐसा सरप्राइज देने जा रहा है, जिसकी झलक ने ही टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। दरअसल, Amazon पर अचानक दिखाई दी माइक्रोसाइट लाइव की एक नई झलक
SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC करेगी क्रिप्टो प्राइवेसी टूल्स पर राउंडटेबल, 15 दिसंबर को चर्चा

SEC Crypto Privacy: अमेरिका की सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन 15 दिसंबर को Cryptocurrency सेक्टर में प्राइवेसी फोकस्ड तकनीकों पर एक राउंडटेबल आयोजित करेगी। इसका
17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

PLI Projects: केंद्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 17 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। IT सेक्रेटरी एस. कृष्णन

Don't Miss