OneWeb जल्द ही भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। Airtel द्वारा समर्थित सैटेलाइट कंपनी ने दूरसंचार विभाग से इसके लिए आवश्यक मंजूरी मांगी है।
Airtel Satellite Broadband: Elon Musk भारत में अपनी Starlink सेवा शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए पीएम मोदी से मस्क ने भारत में टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस बीच खबर आ रही है कि एलन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा से पहले Airtel ने इस सेवा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। Airtel के समर्थन वाली कंपनी OneWeb ने भारत में जल्द ही अपनी सेवा शुरू करने के लिए DoT से कॉन्टैक्ट किया है। OneWeb ने भारत में अपने ट्विन अर्थ स्टेशन गेटवे को LEO ग्लोबल सैटेलाइट से जोड़ने के लिए DoT से फास्ट ट्रैक मंजूरी मांगी है।
DOT से मंजूरी मिलने का इंतजार
Airtel ने DoT को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मंजूरी मिलने से भारत दक्षिण एशिया में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए ग्लोबल हब बनाया जाएगा। बता दें कि OneWeb पाकिस्तान और चीन को छोड़कर दक्षिण एशिया के सभी देशों में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है। DoT से मंजूरी मिलने के बाद भारत सैटकॉम इंडस्ट्री में अपनी अलग से पहचान बना सकता है। OneWeb अपने लोअर ऑर्बिट सैटेलाइट के जरिए 25 देशों में ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है।
OneWeb अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर और लोकल टेलीकॉम ऑपरेटरों के माध्यम से श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने की प्लानिंग बना रहा है। OneWeb भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों के साथ मेहसाणा, गुजरात और तमिलनाडु में अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित करेगा।
Airtel को पहले ही मिल चुका है GMPCS
OneWeb के पास भारत में GMPCS परमिट पहले से ही है। टेलीकॉम रेगुलेटर द्वारा स्पेक्ट्रम आवंटन प्रक्रिया पूरी करने के बाद Airtel OneWeb की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा को कमर्शियली लॉन्च करेगा। वहीं, Starlink भी भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने के लिए रेगुलेटरी की मंजूरी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। फिलहाल, Starlink के पास GMPCS परमिट नहीं है, जिसके चलते Airtel के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के पहले शुरू होने की संभावना है।