AI से बढ़ा आतंक का खतरा, महाशक्ति अमेरिका भी क्यों है चिंतित?

9 mins read
131 views
December 16, 2025

AI Cyber Terrorism:  भलेही  Artificial Intelligence को जीवन को आसान बनाने वाली तकनीक के रूप में देखा जाता रहा है, लेकिन इसका एक खतरनाक पहलू भी तेजी से सामने आ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका समेत कई देश इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उग्रवादी और आतंकी संगठन AI को अपने मकसद के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं। जो यह संकेत करता है कि खतरा सिर्फ हथियारों तक सीमित नहीं है। यह दिमाग, विचारधारा और सूचना युद्ध तक फैल चुका है।

अब बंदूक नहीं, AI बना आतंकियों का हथियार, अमेरिका तक में मचा हड़कंप…जानिए कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गलत इस्तेमाल बन रहा वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा।

आतंकवाद का नया चेहरा: डिजिटल और अदृश्य

अब तक आतंकवाद में हथियार, ट्रेनिंग कैंप और सीमाओं की जरूरत होती थी। लेकिन AI ने आतंक के स्वरूप को बदल दिया है। अब एक छोटा समूह या अकेला व्यक्ति भी इंटरनेट और AI टूल्स के जरिए कट्टरपंथी विचार फैला सकता है। युवाओं को ऑनलाइन ब्रेनवॉश कर सकता है। फर्जी तस्वीरें और वीडियो बनाकर अफवाह फैला सकता है। इससे आतंकवाद ज्यादा तेज, सस्ता और पकड़ से बाहर होता जा रहा है।

READ MORE: अब रिचार्ज के साथ मिलेगा फोन इंश्योरेंस…दाम देख हो जाएंगे हैरान!

AI की मदद से भर्ती की तैयारी

Site Intelligence Group के रिसर्चर्स के मुताबिक, आईएस अब AI की मदद से नकली भावनात्मक वीडियो और ऑडियो तैयार कर रहे हैं। अलग-अलग भाषाओं में प्रचार सामग्री बना रहे हैं। लोगों की मानसिक कमजोरी को टारगेट कर रहे हैं। यह तरीका खासकर युवाओं को जल्दी प्रभावित करता है, न क्योंकि कंटेंट ज्यादा रियल और भरोसेमंद लगता है। हैकर्स इस पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, अब आतंकी संगठन भी एआई के जरिए कोड आसानी से लिखकर

आतंकी संगठन ने कहा AI का करें इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने 25 नवंबर को इस्लामिक स्टेट के समर्थित वेबसाइट पर एक व्यक्ति ने लिखा की एआई को आने काम में इस्तेमाल करें। उपयोग करने का तरीका भी काफी सरल है। अगर खुफिया एजेंसी को इस बात का डर है कि एआई से टेररिस्ट की भर्ती आसानी से की जा सकती है तो क्यों न और उनके इस डर सच में बदल दें। CEO John Laliberte ने कहा कि एआई से किसी भी दुश्मन के लिए काम आसान हो जाता है। आंतकवादी संगठन चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर असली जैसे फोटो और वीडियो बना रहे हैं। बात दें कि डीपफेक वीडियो और ऑडियो सबसे बड़ी चिंता का विषय बन चुके हैं।

READ MORE: YouTube CEO ने बच्चों के लिए लगाया स्क्रीन टाइम लिमिट

साइबर हमले और हथियारों का खतरा

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि AI से Cyber Attack को आसानी अंजाम दे सकता है। उनके द्वारा सरकारी सिस्टम को निशाना बनाया जा सकता है। भविष्य में हथियारों के डिजाइन तक में AI का गलत इस्तेमाल हो सकता है। यही वजह है कि अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग समेत कई एजेंसियों ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।

अमेरिकी सांसद ने लाए कई प्रस्ताव, जाहिर की चिंता

इसकी गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी सांसद ने प्रस्ताव लाया है। सीनेटर Mark Warner ने तो खुलकर इसपर चिंता जाहिर करते हुए एआई बनाने वाली कंपनियों गलत मिजाज के लोगों की जानकारी को साझा करना सरल बनाना चाहिए। सुनने में यह आ रहा है कि अलकायदा ने अपने गुर्गों को एआई सीखने के लिए कहा है जो बेहद खतरनाक है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियम और निगरानी जरूरी है। आम लोगों को भी फेक कंटेंट पहचानने के लिए जागरूक करना होगा।

क्या भविव्य में टेरिस्ट भी तकनीक से लडेंगे?

AI एक शक्तिशाली तकनीक है, लेकिन गलत हाथों में यह उतनी ही खतरनाक बन सकती है। आतंकियों द्वारा AI का इस्तेमाल इस बात की चेतावनी है कि आने वाला दौर सिर्फ हथियारों का नहीं सूचना और तकनीक के युद्ध का होगा। अगर अभी सतर्कता नहीं बरती गई, तो यह खतरा सीमाओं से कहीं आगे तक फैल सकता है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Elon Musk बने दुनिया के पहले 600 अरब डॉलर के व्यक्ति

भारत के लिए Google की AI रणनीति: इन पर रहेगा फोकस
Next Story

भारत के लिए Google की AI रणनीति: इन पर रहेगा फोकस

Latest from Tech News

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss