Elon Musk ने आज ही Twitter को बनाया था X, जानें क्या-क्या हुआ था उस दिन

6 mins read
60 views
Elon Musk ने आज ही Twitter को बनाया था X, जानें क्या-क्या हुआ था उस दिन
July 24, 2025

एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, जिसके बाद से ही उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए थे।

Twitter Second Anniversary 2025: क्या आज का दिन आपको याद है? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं। आज से ठीक दो साल पहले यानी की 24 जुलाई 2023 को ट्विटर का नाम बदलकर X रख दिया था। एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, जिसके बाद से ही उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए थे।

एलन मस्क ने क्यों बदला था ट्विटर का नाम?

ट्विटर का नाम बदलकर X रखने के पीछे एलन मस्क ने वजह भी बताई थी। दरअसल, मस्क चाहते थें कि यह प्लेटफॉर्म सिर्फ सोशल मीडिया नहीं, बल्कि एवरीथिंग ऐप बनें। मस्क चाहते थे कि उनका यह ऐप WeChat की तरह ही काम करें। इसमें यूजर मैसेज, सोशल मीडिया, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे कई काम आसानी से कर सकें। इसके अलावा मस्क ने ट्विटर का नीला पक्षी हटाकर उसकी जगह X लोगो रखा। इस दौरान उन्होंने कहा था ट्विटर सिर्फ नाम था, लेकिन X अनलिमिटेड इंटरैक्टिविटी का फ्यूचर है।

क्या है X और एलन मस्क का नाता

मस्क को हमेशा से X  अक्षर पसंद रहा है। उन्होंने इससे पहले भी SpaceX, X.com और अपने बेटे का नाम भी X Æ A-12 रखा है। ऐसे में ट्विटर को X में बदलना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/solana-dex-raydium-buys-over-ray-tokens/

https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/x-flags-press-censorship-concerns-in-india-over-govt-takedown-orders/

ट्विटर में कौन-कौन से किए गए बदलाव

  • जुलाई 2023 में ट्विटर का नाम बदलकर X करा गया। यह एलन मस्क के एवरीथिंग ऐप के मिशन की पहली झलक थी।
  • पहले ट्विटर पर वेरिफिकेशन ब्लू टिक सिर्फ पॉपुलर और असली अकाउंट्स को मिलता था। इसे बदलकर अब कोई भी यूजर Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लेकर ब्लू टिक पा सकता है।
  • ट्विटर खरीदने के तुरंत बाद मस्क ने कंपनी के CEO, CFO और लीगल हेड समेत कई टॉप अधिकारियों को बदल दिया था। करीब 75% से ज्यादा स्टाफ को हटा दिया था, जिससे की आंतरिक संस्कृति पूरी तरह बदल गई।
  • मस्क ने ‘फ्री स्पीच’ को बढ़ावा देने के लिए पहले बैन किए गए कई अकाउंट्स को दोबारा एक्टिव कर दिया, लेकिन इससे प्लेटफॉर्म पर हेट स्पीच और गलत कंटेंट बढ़ने लगा। कई बड़े ब्रांड्स ने विज्ञापन बंद कर दिया और कंपनी की कमाई पर असर पड़ा।
  • मस्क ने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने का मौका भी दिया। अब यूजर्स विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू में हिस्सा पा सकते हैं। इसके अलावा लंबे ट्वीट्स, वीडियो, पॉडकास्ट और डॉक्यूमेंटरी पोस्ट करने की सुविधा भी जोड़ी गई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Coinbase को-फाउंडर ने लॉन्च किया ब्रेन-टेक स्टार्टअप Nudge, जुटाए 834 करोड़
Previous Story

Coinbase को-फाउंडर ने लॉन्च किया ब्रेन-टेक स्टार्टअप Nudge, जुटाए 834 करोड़

Teenagers के लिए Instagram हुआ ज्यादा सुरक्षित, Meta ने जोड़े नए फीचर्स
Next Story

Teenagers के लिए Instagram हुआ ज्यादा सुरक्षित, Meta ने जोड़े नए फीचर्स

Latest from Latest news

Don't Miss