अब TV पर भी चलेंगे Instagram Reels, Fire TV से हुई शुरुआत

11 mins read
10 views
December 17, 2025

Instagram Reels TV: Instagram अब धीरे-धीरे मोबाइल फोन की दुनिया से बाहर निकलकर घर के लिविंग रूम तक पहुंच रहा है। 17 दिसंबर को Meta ने पुष्टि की है कि उसने Instagram for TV नाम के नए ऐप का टेस्ट शुरू कर दिया है। इस ऐप के जरिए Instagram Reels अब सीधे टीवी स्क्रीन पर देखे जा सकेंगे। फिलहाल, यह टेस्ट सिर्फ अमेरिका में और Amazon Fire TV डिवाइस पर शुरू हुआ है।

Meta ने Instagram for TV लॉन्च किया है, जहां Reels चैनल्स के रूप में टीवी पर अपने आप चलते हैं। जानिए कैसे काम करता है यह नया फीचर और किन देशों में हुआ है शुरू।

Meta का मानना है कि Reels अब सिर्फ अकेले मोबाइल पर देखने की चीज नहीं रह गई हैं। अक्सर घर में लोग एक-दूसरे को फोन देकर Reels दिखाते हैं। इसी आदत को देखते हुए कंपनी Reels को टीवी पर लाने की कोशिश कर रही है, ताकि लोग साथ बैठकर इन्हें देख सकें।

टीवी पर आए Instagram Reels

Meta ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि आज हम Instagram for TV का टेस्ट शुरू कर रहे हैं, जिससे आप अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के Reels बड़ी स्क्रीन पर दोस्तों और परिवार के साथ देख सकें। कंपनी के अनुसार, यूजर्स से मिले फीडबैक के बाद यह कदम उठाया गया है। कई लोगों ने Meta को बताया कि Reels को मिलकर देखना ज्यादा मजेदार होता है। इसी वजह से यह टेस्ट किया जा रहा है, ताकि समझा जा सके कि टीवी पर Reels देखने का सही अनुभव कैसा होना चाहिए।

अभी Instagram for TV सिर्फ अमेरिका में Amazon Fire TV पर उपलब्ध है। Meta ने साफ किया है कि आगे चलकर इसे दूसरे देशों और अन्य स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म्स पर भी लाया जाएगा, लेकिन इसकी समय-सीमा अभी तय नहीं है।

Instagram for TV कैसे इस्तेमाल करें

Instagram for TV को इस्तेमाल करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। यूजर्स को अपने Amazon Fire TV पर Instagram for TV ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर लॉग इन करना होगा। यूजर चाहें तो अपने मोबाइल Instagram ऐप के Settings and activity सेक्शन से टीवी को लिंक कर सकते हैं। एक टीवी पर अधिकतम 5 Instagram अकाउंट जोड़े जा सकते हैं। इससे घर के अलग-अलग लोग अपना-अपना प्रोफाइल इस्तेमाल कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे OTT ऐप्स में होता है। अगर कोई यूजर नहीं चाहता कि उसका पर्सनल मोबाइल अकाउंट टीवी से जुड़े, तो वह एक अलग Instagram for TV अकाउंट भी बना सकता है।

बिना स्क्रॉल किए अपने आप चलेंगे वीडियो

मोबाइल पर Reels देखने के लिए लगातार उंगली से स्क्रॉल करना पड़ता है, लेकिन टीवी पर ऐसा नहीं है। Instagram for TV में Reels अपने आप एक के बाद एक चलते रहते हैं। रिमोट से बार-बार स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होती। वीडियो साउंड के साथ चलते हैं, जिससे यह अनुभव किसी टीवी चैनल जैसा लगता है। बस चैनल चुनिए और आराम से वीडियो देखते रहिए।

एक फीड नहीं, अलग-अलग चैनल

Instagram for TV में Reels को अलग-अलग चैनल्स में दिखाया जाता है। Meta के अनुसार, ये चैनल यूजर्स की पसंद और रुचि पर आधारित होते हैं। इन चैनल्स में नया म्यूजिक, स्पोर्ट्स हाइलाइट्स, ट्रैवल और छुपी हुई जगहें, ट्रेंडिंग वीडियो और वायरल मोमेंट्स शामिल हैं।

Meta का कहना है कि Instagram for TV पर Reels को चैनल्स में बांटा गया है, ताकि लोग बिना परेशानी के अपनी पसंद का कंटेंट देख सकें। यह अनुभव पुराने समय की टीवी चैनल सर्फिंग जैसा है, जहां आप एक कैटेगरी चुनते हैं और वीडियो अपने आप चलते रहते हैं।

सेफ्टी और बच्चों के लिए नियम पहले जैसे ही है क्योंकि टीवी पर कंटेंट अक्सर पूरे परिवार के साथ देखा जाता है इसलिए Meta ने सेफ्टी पर खास ध्यान दिया है। कंपनी के मुताबिक, Instagram for TV को shared viewing यानी साथ बैठकर देखने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

READ MORE: Instagram और WhatsApp अधिग्रहण पर अमेरिका का एंटिट्रस्ट केस खारिज

इस टेस्ट के दौरान Reels आमतौर पर PG-13 लेवल के होते हैं, जैसा कि मोबाइल ऐप पर भी देखा जाता है। टीन अकाउंट्स के लिए वही सुरक्षा नियम लागू रहेंगे जो पहले से Instagram पर हैं। अगर कोई किशोर टीवी पर Reels देखता है, तो वह समय उसकी स्क्रीन टाइम लिमिट में गिना जाएगा। स्लीप मोड, रिमाइंडर और कंटेंट सीमाएं भी वैसे ही काम करेंगी। 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को अनुचित कंटेंट, कमेंट्स और प्रोफाइल्स से दूर रखा जाएगा।

आगे क्या नया देखने को मिलेगा

Meta का कहना है कि Instagram for TV अभी शुरुआती दौर में है और आगे इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। भविष्य में जो फीचर्स आ सकते हैं, उनमें मोबाइल फोन को टीवी रिमोट की तरह इस्तेमाल करना, चैनल ब्राउज करना और आसान बनाना, दोस्तों के साथ शेयर की गई Reels की अलग फीड और पसंदीदा क्रिएटर्स को फॉलो करने के बेहतर विकल्प शामिल हैं

READ MORE: अब Reels चलाने के लिए हाथ की नहीं पड़ेगी जरूरत, Instagram खुद चलाएगा रील्स!

Meta ने कहा है कि हम यूजर्स के फीडबैक के आधार पर Instagram for TV को लगातार बेहतर बनाते रहेंगे। कुल मिलाकर, Instagram अब मोबाइल से निकलकर टीवी की बड़ी स्क्रीन पर आने की तैयारी में है, जहां Reels अकेले नहीं बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देखे जाएंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung-galaxy-z-trifold-launch
Previous Story

OMG! स्मार्टफोन है या भविष्य के पोर्टेबल कंप्यूटर…जानिए इस नए मॉडल की खूबियां

Next Story

iPhone के बाद अब भारत में Apple की नई तैयारी

Latest from Social Media

Don't Miss