अमेरिका में लागू हुआ नया कानून, सोशल मीडिया यूज से पहले बतानी होगी उम्र

5 mins read
40 views
अमेरिका में लागू हुआ नया कानून, सोशल मीडिया यूज से पहले बतानी होगी उम्र
July 21, 2025

कुछ सालों पहले सोशल मीडिया के जरिए बच्चों का यौन शोषण, अश्लीलता, ऑनलाइन बदमाशी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं।

Social Media Verification: सोशल मीडिया का यूज करने के लिए अब नई पॉलिसी सामने आई है। नई पॉलिसी के मुताबिक, सोशल मीडिया का यूज करने के लिए अब आपको अपनी उम्र बतानी होगी। इस कानून के तहत लोगों को सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म्स में अपनी एज वेरिफिकेशन करानी होगी। नहीं तो उन्हें अकाउंट बनाने की परमिशन नहीं मिलेगी।

क्यों आया यह कानून?

सरकार और पैरेंट्स का यही मानना है कि बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए यह कानून बहुत जरूरी है। कुछ सालों पहले सोशल मीडिया के जरिए बच्चों का यौन शोषण, अश्लीलता, ऑनलाइन बदमाशी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, कई रिसर्च में यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया का ज्यादा यूज युवाओं में डिप्रेशन और एंग्जायटी को बढ़ा रहा है। ऐसे में बच्चों को इन खतरों से बचाने के लिए मिसिसिपी सरकार ने ऐसा कदम उठाया है।

कोर्ट से मिली मंजूरी

शुरुआत में कोर्ट ने इस कानून को रोक दिया था मगर अब अमेरिकी फेडरल कोर्ट 5th सर्किट यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स के तीन जजों की बेंच ने इस रोक को हटा दिया है। कोर्ट ने यह भी माना है कि बच्चों की सिक्योरिटी के लिए यह कानून लागू किया जा सकता है।

टेक कंपनियों का विरोध

इस कानून का टेक इंडस्ट्री में जोरदार विरोध हो रहा है। NetChoice संगठन Google, Meta और Snap Inc. जैसी कंपनियों का रिप्रशनटेशन करता है। संगठन ने इस कानून के खिलाफ केस दायर किया है। उनका कहना है कि यह कानून लोगों की फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन करता है। NetChoice ने कहा है कि बच्चों के लिए क्या सही है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/telegram-has-been-banned-in-russia-is-it-security-threat/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/apple-launched-smart-door-bell-soon/

यह पॉलिसी बाकी राज्यों में भी होगा लागू?

मिसिसिपी के अलावा अमेरिका के कई दूसरे राज्यों में भी ऐसे ही कानून लागू किए जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका के अन्य राज्य भी बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए इस तरह के कदम उठाते हैं या नहीं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

बच्चों के लिए Elon Musk जल्द लाएंगे Baby Grok, जानें इसकी खासियत
Previous Story

बच्चों के लिए Elon Musk जल्द लाएंगे Baby Grok, जानें इसकी खासियत

Video: Elon Musk का ये पुराना वीडियो हो रहा वायरल, इस बार रखी ये शर्त
Next Story

Video: Elon Musk का ये पुराना वीडियो हो रहा वायरल, इस बार रखी ये शर्त

Latest from Social Media

Don't Miss