चीन में AI और रोबोट पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां की सड़कों पर कई बार AI पावर वाले रोबोट देखे गए हैं।
AI Robot Police: AI के बाद अब बाजार में AI रोबोट की एंट्री हो गई है। दुनियाभर में चीन इस सेक्टर में आगे बढ़ रहा है क्योंकि चीन में रोबोट पुलिस पहले ही सड़कों पर उतर चुकी है। चीन के शेन्जेन में AI रोबोट तेजी से फेमस हो रहे हैं। जिले में एक रोबोट सामुदायिक कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी के तौर पर काम कर रहा है। यह रोबोट DeepSeek के एडवांस्ड लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है।
क्या है इस रोबोट में खास
इस AI टेक्नोलॉजी का यूज फ़ूटियन जिले में प्रशासनिक शासन और सार्वजनिक सेवा को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। वहीं, सोमवार को इसका एक वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें 1.38 मीटर लंबा ह्यूमनॉइड दिखाया गया है। यह रोबोट एक पुलिस अधिकारी से हाथ मिलाता और लोगों की तरफ हाथ हिलाता हुआ नजर आ रहा था।
चीन में यूज किए जा रहे इस रोबोट को शेन्जेन इंजन AI रोबोटिक टेक्नोलॉजी कंपनी ने डेवलप किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे ही तीन ह्यूमनॉइड रोबोट लॉन्च किए गए हैं। लेटेस्ट वर्जन का नाम PM01 है, जिसे असली दुनिया में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।
कैसा है यह रोबोट
यह रोबोट 1.38 मीटर लंबा है और इसका वजन करीब 40 किलोग्राम है। यह रोबोट 24 डिग्री फ्रीडम फीचर के साथ आता है, जिसकी वजह से यह दो मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी कमर पर 320 डिग्री घूमने वाली मोटर लगी है, जो इसे कई तरह की हरकतों में मदद करती है।
पहले भी दिखाई दे चुका है रोबोट
यह पहली बार नहीं है जब चीन में रोबोट का यूज किया गया हो। इससे पहले भी शेन्जेन में एक रोबोट घूमता हुआ देखा जा चुका है। वह रोबोट भी इसी कंपनी ने बनाया था, जिसका नाम SE01 था। रोबोट 1.7 मीटर लंबा था। कंपनी का कहना है कि SE01 इंसानों की तरह कई काम कर सकता है। चीन इस क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है और रोबोट्स को पुलिस अफसरों की तरह इस्तेमाल करना एक बड़ी उपलब्धि है।