सस्ता लेकिन स्टाइलिश! Tecno का नया मॉडल जल्द मचाएगा तहलका!

6 mins read
14 views
techno
January 8, 2026

Tecno Spark Go 3:  सस्ते स्मार्टफोन सेगमेंट में Tecno एक बार फिर तहलका मचाने की तैयारी में है। कंपनी जून 2025 में Tecno Spark Go 2 लॉन्च कर चुकी है। जो iPhone 16 जैसे बैक डिजाइन और किफायती कीमत की वजह से चर्चा में रहा। अब Tecno इसका सक्सेसर Tecno Spark Go 3 भारतीय बाजार में लाने की तैयारी में है। तो आइए जानते हैं इस सस्ती और स्टाइलिश स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

अगर आप बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए यह अपकमिंग स्मार्टफोन बेहतर विकल्प हो सकता है…जानिए कब भारत में होने जा रहा है लॉन्च और फीचर्स।

8000 में उपलब्ध होने की संभावना

रिपोर्ट्स की मानें तो Tecno Spark Go 3 की कीमत 8 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। इस प्राइस रेंज में यह फोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन बाजार में Redmi, itel और Lava जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Unisoc प्रोसेसर, बहेतर सुरक्षा

Tecno Spark Go 3 को Google Play Console और Geekbench पर देखा जा चुका है। लिस्टिंग के अनुसार इसमें Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6GHz से 1.8GHz तक होगी। ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU और 4GB RAM मिलने की उम्मीद है। लीक जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को IP64 सर्टिफिकेशन मिल सकता है। इससे यह फोन धूल और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा, जो इस बजट सेगमेंट में एक अच्छा एडिशन माना जा रहा है।

READ MORE-  ChatGPT को टक्कर देने आ रही है Apple की नई Siri

HD+ डिस्प्ले, 64GB स्टोरेज

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD+ स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें करीब 280 DPI स्क्रीन डेंसिटी मिलने की उम्मीद है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त होगी।

Spark Go 2 की कीमत से जुड़ी उम्मीद

Tecno Spark Go 2 को भारत में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसी को देखते हुए माना जा रहा है कि नया Spark Go 3 भी 7,000 से 8,000 रुपये की रेंज में उतारा जाएगा।

READ MORE- CES 2026: बिना इंटरनेट इमेज, स्मार्ट AI और XR ग्लासेस…क्या भविष्य यहीं से शुरू?

16 जनवरी को हो सकता है इंडिया लॉन्च

रिपोर्ट के मुताबिक Tecno Spark Go 3 को 16 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह एक 4G स्मार्टफोन होगा। जिसे खासतौर पर बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा।

पुराने मॉडल कितना होगा बेहतर, फिलहाल इंतजार

Spark Go 2 में 6.67-इंच की HD+ 120Hz डिस्प्ले, 13MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, 5,000mAh बैटरी, 10W फास्ट चार्जिंग, IR ब्लास्टर और FM रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए थे। अब देखना होगा कि इस अपकमिंग मॉडल में फीचर्स को कितना अपग्रेड करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

PEPE और BONK की कीमतों में 2026 के पहले हफ्ते में बड़ी बढ़त
Previous Story

PEPE और BONK की कीमतों में 2026 के पहले हफ्ते में बड़ी बढ़त

Next Story

X की सफाई पर सरकार को क्यों नहीं है भरोसा?

Latest from Phones

Don't Miss