भारत में डेटा बूम! 5G ट्रैफिक 3 गुना उछला, हर यूजर उड़ा रहा 27.5 GB महीन

5 mins read
148 views
Nokia
March 21, 2025

FWA डेटा का यूज लगातार बढ़ रहा है, FWA यूजर्स अब ऐवरेज मोबाइल डेटा उपभोक्ता की तुलना में 12 गुना अधिक डेटा का उपभोग करते हैं।

Data boom in India: भारत में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। 2024 में हर यूजर ने औसतन 27.5 GB डेटा इस्तेमाल किया, जो पिछले पांच सालों में 19.5% की CAGR को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस ने डेटा खपत को और भी बढ़ा दिया है। FWA यूजर्स औसतन मोबाइल डेटा यूजर्स की तुलना में 12 गुना ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में 5G सेवाओं की बढ़ती मांग।

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Nokia की मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 5G डेटा ट्रैफिक में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। मासिक 5G डेटा ट्रैफिक तीन गुना तक बढ़ गया है और अनुमान है कि 2026 की पहली तिमाही तक 5G का ट्रैफिक 4G को पीछे छोड़ देगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कैटेगरी B और कैटेगरी C सर्किल्स में 5G डेटा खपत सबसे ज्यादा बढ़ी है। इन क्षेत्रों में डेटा यूसेज में 3.4 गुना और 3.2 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

भारत में 5G नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है और इसका असर अब साफ नजर आ रहा है। मेट्रो सर्किल्स में 5G डेटा उपयोग में जबरदस्त उछाल आया है। 2023 में जहां ये सिर्फ 20% था, वहीं 2024 में ये बढ़कर 43% हो गया है। दूसरी ओर, 4G डेटा की खपत में गिरावट देखी जा रही है। भारत में 5G डिवाइस का इकोसिस्टम भी तेजी से बढ़ रहा है। 2024 में एक्टिव 5G डिवाइस की संख्या 27.1 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी है।

आगे और बढ़ेगा 5G का ट्रेंड

रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले वर्षों में 5G का ट्रेंड और भी तेज होगा। 2025 तक करीब 90% स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड होंगे। यानी लगभग हर नया स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। 5G एडवांस्ड टेक्नोलॉजी आने वाली 6G टेक्नोलॉजी के लिए मजबूत नींव तैयार कर रही है। जैसे-जैसे 5G नेटवर्क का विस्तार होगा, वैसी ही 6G पर भी तेजी से काम किया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple CEO Tim Cook
Previous Story

Siri से नाखुश हैं Tim Cook, Apple ने लिया बड़ा फैसला

Nokia
Next Story

Online Fraud: लोगों को ‘कंगाल’ कर रहे स्कैमर्स

Latest from Phones

Don't Miss