Siri को लेकर जो बदलाव आने वाले हैं, वह iPhone यूजर्स के अनुभव को पूरी तरह बदल सकते हैं।
Apple: Apple अपनी AI रणनीति में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी OpenAI (ChatGPT बनाती है) और Anthropic (Claude नाम का AI मॉडल बनाती है) जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी पर विचार कर रही है, ताकि Siri को और स्मार्ट और ताकतवर बनाया जा सके।
क्या है मामला?
Apple अभी तक Siri के लिए अपने खुद के इन-हाउस AI मॉडल्स पर काम कर रही थी, लेकिन इस क्षेत्र में वह काफी पीछे रह गई है। ChatGPT, Gemini और Claude जैसे AI चैटबॉट्स के मुकाबले Siri कमजोर साबित हो रही है, इसलिए अब Apple Siri को नया जीवन देने के लिए बाहरी AI कंपनियों से मदद लेने पर विचार कर रही है।
किन कंपनियों से हो रही है बात?
Apple ने OpenAI और Anthropic दोनों से बातचीत की है। कंपनी चाहती है कि ये AI कंपनियां अपने मौजूदा मॉडल (जैसे ChatGPT या Claude) को Apple के क्लाउड सिस्टम पर चलाने के लिए कस्टमाइज करें। Apple का फोकस है कि यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहे, इसलिए ये मॉडल Apple के ही बनाए गए ‘Private Cloud Compute’ सर्वर पर चलेंगे, जो Mac चिप्स पर आधारित हैं।
Siri टीम में हुआ बड़ा बदलाव
Apple ने Siri के जिम्मेदार अधिकारियों में भी बदलाव किया है। Siri के प्रोजेक्ट को अब Mike Rockwell और Craig Federighi लीड कर रहे हैं। इन दोनों ने Siri की टीम से कहा है कि वह OpenAI, Claude और Google Gemini जैसे AI मॉडल्स का टेस्ट करें और तुलना करें कि कौन सा मॉडल Siri के लिए सबसे बेहतर रहेगा। शुरुआती टेस्ट में Anthropic का Claude मॉडल सबसे अच्छा माना गया है और इसी वजह से Apple ने उससे बातचीत तेज कर दी है।
Apple की इन-हाउस AI टीम परेशान
Apple की AI टीम में 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिनका नेतृत्व Ruoming Pang कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम का मनोबल थोड़ा कमजोर हो गया है क्योंकि उन्हें लग रहा है कि उनकी मेहनत को उतनी अहमियत नहीं दी जा रही। दूसरी ओर, Meta और OpenAI जैसी कंपनियां Apple के इंजीनियरों को मोटे पैकेज देकर अपनी टीम में जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। Apple के कुछ टॉप टैलेंट जैसे Tom Gunter पहले ही कंपनी छोड़ चुके हैं।
OpenAI और Anthropic के साथ डील का स्टेटस
हालांकि, Apple ने OpenAI और Anthropic दोनों से बात की है, लेकिन Anthropic के साथ बातचीत में पैसों को लेकर थोड़ी रुकावट आई है। कहा जा रहा है कि Anthropic Apple से सालाना अरबों डॉलर की डील चाहती है। अगर यह डील नहीं हो पाई, तो Apple OpenAI या किसी दूसरी कंपनी के साथ साझेदारी कर सकती है।
क्या होगा Siri का भविष्य?
Apple का प्लान था कि 2026 तक Siri को पूरी तरह से Apple के खुद के AI मॉडल से पावर किया जाए, लेकिन अब कंपनी जल्दबाजी में बाहर की तकनीक को इस्तेमाल करने की सोच रही है, ताकि वह Android डिवाइसेज़ में मिलने वाले स्मार्ट AI फीचर्स की बराबरी कर सके।