OnePlus शटडाउन की खबरें गलत, कंपनी ने किया साफ

6 mins read
15 views
January 21, 2026

OnePlus Shutdown Rumours: पिछले कुछ दिनों से यह खबरें सामने आ रही थीं कि OnePlus को उसकी पेरेंट कंपनी OPPO बंद कर सकती है। इन खबरों से OnePlus यूजर्स और दुकानदारों के बीच चिंता बढ़ गई थी। अब इन अटकलों पर OnePlus India ने खुलकर जवाब दिया है और साफ किया है कि कंपनी भारत में पूरी तरह सामान्य रूप से काम कर रही है।

OnePlus बंद होने की खबरों पर कंपनी ने सफाई दी है। OnePlus India ने कहा कि भारत में सभी ऑपरेशन, बिक्री और सर्विस पहले की तरह सामान्य रूप से चल रही हैं।

OnePlus India का आधिकारिक बयान

21 जनवरी को OnePlus India के CEO रॉबिन लियू ने X पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने कहा कि OnePlus India को लेकर जो बातें फैलाई जा रही हैं वह गलत और बिना पुष्टि की हुई हैं। उन्होंने लिखा हम OnePlus India को लेकर फैल रही गलत जानकारियों को साफ करना चाहते हैं। हमारी भारत में सभी बिजनेस गतिविधियां पहले की तरह जारी हैं और आगे भी रहेंगी। पोस्ट के आखिर में OnePlus का जाना-पहचाना नारा Never Settle भी लिखा गया है।

इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिसमें साफ शब्दों में कहा गया है कि OnePlus के बंद होने की खबरें झूठी हैं और कंपनी भारत में सामान्य रूप से काम कर रही है।

READ MORE: दमदार बैटरी और तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo Pad SE

रिपोर्ट से क्यों बढ़ी थी चिंता

यह पूरा मामला एक रिपोर्ट के बाद सामने आया। रिपोर्ट में कहा गया था कि 2024 में OnePlus की शिपमेंट में 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट आई है। वहीं, OPPO Group की कुल बिक्री में हल्की बढ़त दर्ज की गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि OPPO की ग्रोथ उसके अपने ब्रांड की वजह से हुई, जबकि OnePlus का प्रदर्शन कमजोर रहा।

भारत को OnePlus के लिए एक चुनौतीपूर्ण बाजार बताया गया। इसके अलावा दावा किया गया था कि भारत के 6 राज्यों में करीब 4,500 रिटेल स्टोर्स ने OnePlus फोन बेचना बंद कर दिया था। वजह बताई गई वारंटी से जुड़ी दिक्कतें और कम मुनाफा। रिपोर्ट में अमेरिका और यूरोप में OnePlus के कुछ ऑफिस बंद होने और Open 2 फोल्डेबल फोन व 15s कॉम्पैक्ट फोन जैसे प्रोडक्ट्स के रद्द होने का भी जिक्र था।

READ MORE: दमदार फीचर्स और कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo का नया स्मार्टफोन

भारतीय ग्राहकों के लिए क्या स्थिति है

फिलहाल, OnePlus India ने साफ किया है कि भारत में बिक्री, सर्विस और कस्टमर सपोर्ट पूरी तरह चालू है। कंपनी का कहना है कि सॉफ्टवेयर अपडेट और वारंटी सेवाएं भी पहले की तरह मिलती रहेंगी, जिन्हें OPPO का सपोर्ट हासिल है। हालांकि, रिपोर्ट में उठाए गए बड़े मुद्दों पर OnePlus की तरफ से अभी तक कोई ग्लोबल लेवल बयान नहीं आया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

YouTube के बाद अब ChatGPT की सख्ती, यूज़र की उम्र खुद पहचानेगा AI

‘2026 में Fortune 500 कंपनियां अपनाएंगी क्रिप्टो’
Next Story

‘2026 में Fortune 500 कंपनियां अपनाएंगी क्रिप्टो’

Latest from News

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss