WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, 2025 में कई पुराने वर्जन वाले फोन पर WhatsApp नहीं चलेगा।
WhatsApp Update: WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, WhatsApp ने iOS 15.1 से पुराने संस्करणों के लिए सपोर्ट खत्म करने का फैसला लिया है। यानी कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus पर आप अगले साल से WhatsApp यूज नहीं कर पाएंगे। WhatsApp के अपकमिंक फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने इसकी जानकारी शेयर की है।
WABetaInfo ने बताया कि 5 मई 2025 से WhatsApp iOS 15.1 से पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। यह बदलाव WhatsApp ऐप पर ही नहीं बल्कि WhatsApp Business पर भी लागू होगा, क्योंकि दोनों ऐप एक ही कोड और सिस्टम आवश्यकताओं को साझा करते हैं।
WhatsApp ने क्यों लिया ऐसा फैसला
WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो आपको QR कोड स्कैन करके चैनल जॉइन करने की भी सुविधा देगा। अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। यह नया फीचर यूजर्स को नए चैनल ढूंढना और जॉइन करना आसान बना देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर अभी Android और iOS पर लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्जन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फोन के कैमरे से QR कोड स्कैन करने पर यूजर्स सीधे चैनल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। वहां से, वे चैनल देख सकते हैं और अगर उन्हें यह पसंद आता है तो उसमें शामिल हो सकते हैं।
नए साल से इन फोन पर काम नहीं करेगा WhatsApp
- Apple iPhone 5
- Apple iPhone 6
- Apple iPhone 6S
- Apple iPhone 6S Plus
- Apple iPhone SE
- Huawei Ascend G525
- Huawei Ascend P6 S
- Huawei C199
- Huawei GX1s
- Huawei Y625
- Lenovo 46600
- Lenovo A820
- Lenovo A858T
- Lenovo P70
- Lenovo S890
- LG Optimus 4X HD
- LG Optimus G
- LG Optimus G Pro
- LG Optimus L7
WhatsApp की सलाह
पुराने iOS वर्जन का यूज करने वाले यूजर को डिवाइस को अपडेट करने या फिर ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नए iPhone पर स्विच करने की सलाह दी जाती है। यह बदलाव iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर को प्रभावित करेगा, क्योंकि इन डिवाइस मॉडल के लिए उपलब्ध आखिरी iOS अपडेट iOS 12.5.7 है। इन डिवाइस को 10 साल से भी ज्यादा का समय लॉन्च किए हुए हो गया है इसलिए उन पर अभी भी WhatsApp इस्तेमाल करने वाले यूज़र की संख्या शायद बहुत कम है।