2025 में इन फोन में काम नहीं करेगा WhatsApp, देखें लिस्ट

4 mins read
769 views
WhatsApp
December 2, 2024

WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, 2025 में कई पुराने वर्जन वाले फोन पर WhatsApp नहीं चलेगा।

WhatsApp Update: WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल, WhatsApp ने iOS 15.1 से पुराने संस्करणों के लिए सपोर्ट खत्म करने का फैसला लिया है। यानी कि iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus पर आप अगले साल से WhatsApp यूज नहीं कर पाएंगे। WhatsApp के अपकमिंक फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने इसकी जानकारी शेयर की है।

WABetaInfo ने बताया कि 5 मई 2025 से WhatsApp iOS 15.1 से पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। यह बदलाव WhatsApp ऐप पर ही नहीं बल्कि WhatsApp Business पर भी लागू होगा, क्योंकि दोनों ऐप एक ही कोड और सिस्टम आवश्यकताओं को साझा करते हैं।

WhatsApp ने क्यों लिया ऐसा फैसला

WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो आपको QR कोड स्कैन करके चैनल जॉइन करने की भी सुविधा देगा। अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। यह नया फीचर यूजर्स को नए चैनल ढूंढना और जॉइन करना आसान बना देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर अभी Android और iOS पर लेटेस्ट WhatsApp बीटा वर्जन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है। फोन के कैमरे से QR कोड स्कैन करने पर यूजर्स सीधे चैनल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। वहां से, वे चैनल देख सकते हैं और अगर उन्हें यह पसंद आता है तो उसमें शामिल हो सकते हैं।

नए साल से इन फोन पर काम नहीं करेगा WhatsApp

  • Apple iPhone 5
  • Apple iPhone 6
  • Apple iPhone 6S
  • Apple iPhone 6S Plus
  • Apple iPhone SE
  • Huawei Ascend G525
  • Huawei Ascend P6 S
  • Huawei C199
  • Huawei GX1s
  • Huawei Y625
  • Lenovo 46600
  • Lenovo A820
  • Lenovo A858T
  • Lenovo P70
  • Lenovo S890
  • LG Optimus 4X HD
  • LG Optimus G
  • LG Optimus G Pro
  • LG Optimus L7

WhatsApp की सलाह

पुराने iOS वर्जन का यूज करने वाले यूजर को डिवाइस को अपडेट करने या फिर ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नए iPhone पर स्विच करने की सलाह दी जाती है। यह बदलाव iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर को प्रभावित करेगा, क्योंकि इन डिवाइस मॉडल के लिए उपलब्ध आखिरी iOS अपडेट iOS 12.5.7 है। इन डिवाइस को 10 साल से भी ज्यादा का समय लॉन्च किए हुए हो गया है इसलिए उन पर अभी भी WhatsApp इस्तेमाल करने वाले यूज़र की संख्या शायद बहुत कम है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone 16
Previous Story

20 हजार की बचत के साथ घर लेकर आएं iPhone 16

Death clock
Next Story

ये App बताएगा कब होगी आपकी ‘मौत’, अभी करें डाउनलोड

Latest from Latest news

Samsung-ने-पेश-किया-नया-Galaxy-XR

Samsung ने पेश किया नया Galaxy XR, जानें इसके फीचर

Samsung AI Headset: Samsung ने अपने नए Galaxy XR हेडसेट को लॉन्च किया है। यह एक AI Native XR डिवाइस है जो AI, एक्सटेंडेड रियलिटी और पावरफुल हार्डवेयर का मेल है। इसका उद्देश्य यूजर्स को सहज और इमर्सिव अनुभव देना है।  Samsung , Google और Qualcomm ने मिलकर Galaxy XR बनाया, जो AI-पावर्ड गेमिंग, 3D कंटेंट और XR ऐप्स के लिए नया अनुभव देता है।  विकास और टेक्नोलॉजी  Galaxy XR को Samsung ने Google और Qualcomm के साथ मिलकर विकसित किया है। यह पहला डिवाइस है जो Android XR प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे गेमिंग, रोजमर्रा के काम और प्रोफेशनल एप्लिकेशन के लिए AI कंपैनियन के रूप में तैयार किया गया है।  उपलब्धता  हेडसेट अब अमेरिका और कोरिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह Samsung की उस योजना का हिस्सा है जिसमें AI और XR को मिलाकर डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जा रहा है।  मल्टीमॉडल AI  Galaxy XR में Gemini AI शामिल है। यह वॉइस, विजन और जेस्चर के जरिए यूजर्स के साथ सहज बातचीत करता है। यूजर्स आसानी से कंटेंट देख सकते हैं, टास्क मैनेज कर सकते हैं और अपने आस–पास की जानकारी पा सकते हैं। AI के साथ हेडसेट मानव जैसी बातचीत और समझ देता है।  READ MORE: Android पर भी चलेगा Gemini, Google Docs में मिलेगी AI की मदद! 
Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80

Don't Miss