Starlink ने सपाकिस्तान में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। अब लाइसेंसिंग की प्रक्रिया चल रही है। लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी पाकिस्तान में भी अपनी सेवाएं दे सकेगी।
Starlink In Pakistan: Starlink पाकिस्तान में एंट्री की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पाकिस्तान में खुद को रजिस्टर करा लिया है और अब आगे की कार्रवाई कर रही है। इसकी जानकारी पाकिस्तान की आईटी और टेलीकॉम मंत्री शजा फातिमा ने दिया है। यानी की लाइसेंस मिलने के बाद Starlink पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया करा सकेगी।
सैटेलाइट से इंटरनेट मुहैया कराती है Starlink
बता दें कि Starlink इंटरनेट एक्सेस देने के लिए वायर या टावर जैसे ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर नहीं है। यह लो अर्थ ऑर्बिट में भेजे गए सैटेलाइट के ग्रुप की हेल्प से इंटरनेट मुहैया कराता है, जिसकी वजह से उन इलाकों में भी इंटरनेट की सुविधा दी जाती है, जहां नेटवर्क की कमी होती है। इसमें घर के ऊपर एक एंटीना लगाया जाता है। यह सैटेलाइट से जुड़कर इंटरनेट एक्सेस देता है। फिलहाल, Starlink ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका समेत करीब 100 देशों में अपनी सेवाएं दे रहा है।
Starlink के अलावा Amazon, OneWeb और कुछ चीनी कंपनियां सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया करा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी कंपनियां भी पाकिस्तान में यह सेवा शुरू करना चाहती हैं। इन कंपनियों ने इस संबंध में पाकिस्तानी सरकार से जानकारी मांगी है।
Jio- Airtel भी सैटेलाइन इंटरनेट देने की सोच रहे हैं
जनवरी के अंत तक Starlink को भारत में स्पेक्ट्रम आवंटित होने की भी उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी अगले महीने तक भारत में अपनी सेवाएं देना शुरू कर सकती है। मालदीव दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र का एकमात्र देश है, जिसने Starlink को लाइसेंस दिया है। इसके अलावा बाकी सभी देश इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। बता दें कि Starlink के अलावा Jio और Airtel भी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।