NR Narayana Murthy ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कैसे होगा।
NR Narayana Murthy : इंफोसिस साइंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनआर नारायण मूर्ति ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका-भारत संबंध हमेशा की तरह मजबूत बने रहेंगे। आर्थिक वृद्धि में हमने जो हासिल किया है, वह काफी प्रभावशाली है। उन्होंने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, लेकिन यह शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित है। ऐसे में हमारे सामने इस वृद्धि को ग्रामीण भारत तक पहुंचाने की चुनौती है।
ग्रामीण इलाकों में कैसे होगा विकास
नारायण मूर्ति ने कहा कि ग्रामीण भारत में विकास लाने का तरीका वहां अच्छी सैलरी वाली नौकरियां लाना है। ऐसा करने के लिए लो टेक मैन्युफैक्चरिंग नौकरियों पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं और आईटी सेवाओं के लिए स्किल्स की जरूरत होती है। ऐसे में कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए ऐसी नौकरियां लानी होंगी जिनमें टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल न हो लेकिन आमदनी अच्छी हो।
चीन से क्यों सीखने की है जरूरत
नारायण मूर्ति ने आगे कहा कि चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को पांच गुना ज्यादा बढ़ाया है, इसका मतलब ये है कि उन्होंने कुछ तो सही किया होगा। हमें उनके विकास पर स्टडी करना चाहिए, उसे समझना चाहिए और फिर देखना चाहिए कि इसे बेहतर तरीके से कैसे लागू किया जाए? बता दें कि जब तक भारत में टेक वाली जॉब्स नहीं आती हैं, तब तक लोगों को शहरी भारत की ओर जाना होगा।
मूर्ति ने की नितिन गडकरी की तारीफ
नारायण मूर्ति ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि गडकरी ने बहुत बढ़िया काम किया है। गडकरी जैसे कुछ दूरदर्शी नेता हैं और हमें उनका पूरा समर्थन करना चाहिए। ग्रामीण भारत में ऐसे बुनियादी ढांचे के निर्माण में पार्टी स्तर से ऊपर उठना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय और विदेशी निवेश ग्रामीण भारत में जाए ताकि वहां अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हों।