सुंदर पिचाई की बढ़ी टेंशन, ‘पाखंडी बाबा’ वीडियो को लेकर कोर्ट ने भेजा नोटिस

5 mins read
131 views
YouTube
December 3, 2024

YouTube पर अपलोड किए गए एक वीडियो ने सुंदर पिचाई की टेंशन बढ़ा दी है, जिसको लेकर मुंबई कोर्ट ने पिचाई को अवमानना ​​का नोटिस जारी किया है।

YouTube pakhandi baba Video: Google के सीईओ सुंदर पिचाई की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार YouTube के एक वीडियो ने पिचाई की टेंशन बढ़ा दी है। मुंबई की एक अदालत ने पिचाई को अवमानना नोटिस जारी किया है। Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर कोर्ट के आदेश का पालन न करने का आरोप लगा है। बता दें कि YouTube के दुनिया भर में करोड़ों यूजर हैं। ऐसे में Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया कंटेंट काफी तेजी से वायरल होता है, जिसकी वजह से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की अक्सर आलोचना होती है। हालांकि, YouTube की पॉलिसी काफी सख्त है, लेकिन फिर भी इस पर कई आपत्तिजनक कंटेंट शेयर हो जाते हैं।

क्य है पूरा मामला

सुंदर पिचाई को भी YouTube पर अपलोड किए गए एक वीडियो को लेकर यह नोटिस दिया गया है। कुछ साल पहले भी YouTube पर अपलोड किए गए एक वीडियो को हटाने का आदेश दिया था, जिसे YouTube से नहीं हटाया गया था। ऐसे में कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर पिचाई के खिलाफ अवमानना ​​का नोटिस जारी हुआ है। मुंबई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पिचाई को नोटिस भेजकर पूछा है कि कोर्ट की अवमानना ​​और उसके पहले के आदेश का पालन न करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए?

कुछ साल पहले ध्यान फाउंडेशन ने YouTube के खिलाफ केस दर्ज किया था। यह वीडियो फाउंडेशन के संस्थापक योगी अश्विनी के बारे में एक अपमानजनक वीडियो YouTube पर अपलोड किया गया था, जिसमें उन्हें ‘पाखंडी बाबा’ कहा गया था। कोर्ट ने इस वीडियो को YouTube से हटाने का आदेश दिया था, लेकिन YouTube ने इस आदेश का पूरी तरह से पालन नहीं किया, जिसके चलते कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।

अगली सुनवई जनवरी में होगी

भारत में इस वीडियो को YouTube से हटा दिया गया है, लेकिन विदेशों में इसे अब भी देखा जा सकता है। इस अपमानजनक वीडियो को लेकर कोर्ट ने YouTube से इस वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने को अपने आदेश में कहा था, लेकिन YouTube ने इसे सिर्फ भारत से ही ब्लॉक किया है। इस मामले में ध्यान फाउंडेशन का कहना है कि Google जानबूझकर योगी अश्विनी की छवि खराब कर रहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2025 को होनी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Chinese companies ban on india
Previous Story

चीनी कंपनियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई, दो बैन

Airtel new plan
Next Story

Airtel लाया 100 रुपये से भी कम वाला प्लान, मिलेगा इतना सबकुछ

Latest from Latest news

Don't Miss