अगर आप महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण वश प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं, तो टाटा आपके घर-घर संगम जल पहुंचा रहा है।
Mahakumbh 2025: Tata Group लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। जो लोग किसी कारण महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिए Tata Group के ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म Bigbasket ने एक अनूठी पहल शुरू की है। Bigbasket अब श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेले से पवित्र त्रिवेणी संगम जल लेकर आया है, जो श्रद्धालु ऑनलाइन खरीद सकते हैं। हिन्दू धर्म में इस जल को बहुत पवित्र माना गया है, जिसे श्रद्धालु ऑनलाइन Bigbasket से खरीद सकते हैं।
संगम का जल अब ऑनलाइन मिलेगा
Bigbasket की यह पहल उन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है, जो किसी कारण महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम से लिया गया यह जल आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत इम्पोर्टेंट माना जाता है, लेकिन अब इसे घर बैठे मंगवाना संभव हो गया है।
क्या है जल की कीमत
BigBasket पर Svasti Mahakumbh Pavitra Triveni Sangam Jal की 100ML की बोतल मात्र 69 रुपये से शुरू हो गई है। कंपनी का दावा है कि, यह जल पूरी तरह से पवित्र और असली संगम का जल है। BigBasket ने उत्पाद डिस्क्रिप्शन में बताया है कि इस जल का उपयोग पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, मूर्तियों को स्नान कराने और घरों और कार्यालयों को शुद्ध करने के लिए किया जा सकता है।
अगर आप संगम जल को बड़ी मात्रा में खरीदना चाहते हैं, तो BigBasket पर 3, 6 और 12 बोतलों के पैक भी उपलब्ध हैं।
- 3x100ml पैक – रुपये 202.86
- 6x100ml पैक – रुपये 401.58
- 12x100ml पैक – रुपये 786.60
महाकुंभ में Blinkit स्टोर
Blinkit ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान एक अस्थायी स्टोर खोलने का ऐलान किया है। कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर यह जानकारी शेयर की है।
100 वर्ग फीट के इस स्टोर को इस तरह से बनाया गया है कि यह प्रमुख क्षेत्रों जैसे कि
- अरेल टेंट सिटी
- डोम सिटी
- ITDC लग्ज़री कैंप
- देवरख
Blinkit पर क्या-क्या उपलब्ध
इस स्टोर में पूजा सामग्री, दूध, दही, फल और सब्जियां, चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल, चादरें और श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध होंगे। इसके अलावा यहां से त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी खरीदी जा सकेंगी। CEO ढींडसा ने कहा कि उनकी टीम विशेष रूप से महाकुंभ के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।