IPhone को लेकर ट्रंप के बयान पर भारत का आया ऐसा जवाब

10 mins read
349 views
india government
May 16, 2025

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारत अब एक बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है और दुनिया की बड़ी कंपनियां यहां निवेश करने में रुचि दिखा रही हैं।

Donald Trump On Apple : हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple से कहा कि वह iPhone का निर्माण भारत की बजाय अमेरिका में करे। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन भारत सरकार की प्रतिक्रिया बेहद शांत और सधी हुई रही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि भारत अब मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा केंद्र बन चुका है और दुनिया की तमाम बड़ी टेक कंपनियां यहां इन्वेस्ट में दिलचस्पी ले रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कंपनियां किसी देश में निवेश करते समय सिर्फ राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि वहां की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, स्थिरता और भरोसे को देखकर फैसला करती हैं।

जब ट्रंप के बयान पर उनसे सवाल किया गया तो अधिकारी ने ‘No Comments’ कहकर बात को टाल दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि ‘Make in India’ के तहत भारत ने मोबाइल निर्माण में खुद को साबित किया है और कंपनियां इसे बखूबी समझती हैं।

ट्रंप का क्या कहना है?

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कतर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्होंने Apple के CEO टिम कुक से भारत में निर्माण को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, ‘टिम, तुम मेरे दोस्त हो, लेकिन अब सुन रहा हूं कि तुम सब कुछ भारत में बना रहे हो। अगर तुम भारत का ख्याल रखोगे, तो मैं नहीं चाहता कि तुम वहीं बनाओ।‘ ट्रंप ने यह भी दावा किया कि Apple अब अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाएगा, लेकिन इसके कोई ठोस प्रमाण उन्होंने नहीं दिए।

भारत में iPhone का निर्माण नहीं रुकेगा, Apple ने दिया भरोसा

डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद भले ही हलचल मच गई हो, लेकिन Apple की तरफ से भारत को लेकर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार के अधिकारियों ने Apple के सीनियर टीम से बातचीत की है। इस दौरान कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि भारत में उनकी मैन्युफैक्चरिंग और इनवेस्टमेंट प्लान्स में कोई बदलाव नहीं होगा और भारत उनकी ग्लोबल सप्लाई चेन का एक अहम हिस्सा बना रहेगा।

भारत में iPhone निर्माण का मौजूदा हाल

  • भारत में iPhone का प्रोडक्शन अब काफी बड़ा स्केल पकड़ चुका है।
  • हर साल लगभग 4 करोड़ iPhones भारत में बनाए जा रहे हैं, जो Apple के ग्लोबल प्रोडक्शन का करीब 15% हिस्सा है।
  • ये फोन मुख्य रूप से Foxconn और Pegatron जैसी ताइवानी कंपनियों के जरिए बनाए जाते हैं।
  • Tata Electronics भी अब इस क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहा है।

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में करीब 22 डॉलर बिलियन के iPhones बनाए गए हैं, जो कि पिछले साल से 60% ज्यादा है। इनमें से बड़ी संख्या में iPhones अमेरिका एक्सपोर्ट किए गए। सिर्फ मार्च 2025 में ही भारत से अमेरिका को 30 लाख iPhones भेजे गए। इतना ही नहीं, Foxconn ने अब तेलंगाना में AirPods का निर्माण भी शुरू कर दिया है, जिससे Apple के भारत से जुड़ाव को और मजबूती मिल रही है।

भारत में Apple का इकोसिस्टम

  • Apple के भारत में काम कर रहे सप्लायर्स और वेंडर्स के जरिए करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
  • भारत की स्किल्ड मैनपावर और मजबूत सप्लाई चेन ने इसे हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग का हब बना दिया है।
  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में बताया कि FY25 में भारत से 5 लाख करोड़ के iPhones एक्सपोर्ट किए गए हैं।
  • सरकार का मानना है कि भारत अब सिर्फ असेंबली नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी-ड्रिवन मैन्युफैक्चरिंग का भी सेंटर बन चुका है।

भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्ते

  • भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं।
  • 2024 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 129 डॉलर बिलियन तक पहुंच गया।
  • हालांकि, भारत का 45 डॉलर बिलियन का ट्रेड सरप्लस अमेरिका के लिए कुछ हद तक चिंता का विषय बना हुआ है।
  • इस बीच, भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 16 मई को अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं, जहां दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश पर बातचीत होगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

अब दुनिया देखेगी भारत की ताकत! मेड इन इंडिया 3nm चिप से उड़ेगा गर्दा
Previous Story

अब दुनिया देखेगी भारत की ताकत! मेड इन इंडिया 3nm चिप से उड़ेगा गर्दा

ChatGPT में आया GPT-4.1, Free यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे
Next Story

ChatGPT में आया GPT-4.1, Free यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे

Latest from Latest news

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

Diwali 2025: 10,000 रुपये तक के टॉप टेक गिफ्ट्स

दिवाली 2025 के लिए 10,000 रुपये तक के बेस्ट टेक गिफ्ट्स! Realme, Marshall, Noise और और भी कई शानदार गैजेट्स जो म्यूजिक, फिटनेस और स्मार्ट उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।  Diwali tech gifts 2025: दिवाली का त्योहार आ चुका है और यह समय है अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास और मजेदार टेक गिफ्ट्स देकर खुश करने का। हर साल, लोग गिफ्ट्स के लिए बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन इस साल आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी शानदार गैजेट्स पा सकते हैं। Amazon पर कई ऐसे गैजेट्स उपलब्ध हैं जो उपयोगी, मजेदार और स्टाइलिश हैं।  चाहे वह वायरलेस ईयरबड्स हों, ब्लूटूथ स्पीकर्स, स्मार्टवॉच या बजट स्मार्टफोन ये सभी गैजेट्स आपकी दिवाली को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं। नीचे हमने 10,000 रुपये के भीतर के टॉप गैजेट्स की पूरी लिस्ट बनाई है।  Marshall Minor IV वायरलेस ईयरबड्स  Marshall Minor IV ईयरबड्स में शानदार Marshall साउंड क्वालिटी दी गई है। यह ईयरबड्स 30 घंटे से अधिक का प्लेबैक समय देते हैं, साथ में वाटर रेजिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इनमें टच कंट्रोल, ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी और ऐप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन मिलता है। OTA अपडेट और रिप्लेसेबल पार्ट्स इसे लंबा और टिकाऊ बनाते हैं। यदि आप म्यूजिक और पॉडकास्ट सुनना पसंद करते हैं, तो ये ईयरबड्स परफेक्ट हैं।  Titan Celestor AMOLED स्मार्टवॉच  Titan Celestor में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 750 निट्स की ब्राइटनेस और कस्टमाइजेबल वॉच फेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच आउटडोर एक्टिविटी के लिए पूरी तरह फिट है। इसमें GPS, अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कॉम्पास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, BT कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, SOS अलर्ट और 100+ स्पोर्ट्स मोड इसे एडवेंचर और फिटनेस के लिए बढ़िया बनाते हैं। इसकी स्विम मोड, लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूल–टोन स्ट्रैप इसे स्टाइलिश भी बनाते हैं।  Realme NARZO 80

Don't Miss