Apple ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए Amazon Web Services से कस्टम चिप्स का उपयोग करने का फैसला किया है।
Apple के प्रोडक्ट्स दुनिया भर में काफी फेमस है। iPhones की दुनिया में Apple के प्रोडक्ट्स ने तहलका मचाया हुआ है। Apple ने अपने AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज के कस्टम चिप्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी Apple ने रियल ने लास वेगास में हुए AWS रिइन्वेंट कॉन्फ्रेंस में दी है।
Apple के सीनियर डायरेक्टर बेनोइट डुपिन ने कहा कि कंपनी लंबे समय से भी ज्यादा AWS के साथ काम कर रही है। अमेजन के इनफेरेंसिया और ग्रेविटन चिप्स ने पहले ही Apple की सर्च सर्विस की एफिशियंसी में 40% तक सुधार किया है। अब Apple अमेजन के नए ट्रैइनियम2 चिप का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रहा है, जो मॉडल ट्रेनिंग की एफिशियंसी में 50% तक सुधार कर सकता है।
Apple ने खुद किया अमेजन से कॉन्टेक्ट
Apple आमतौर पर अपना काम खुद ही करता है, लेकिन इस बार उन्होंने Amazon के चिप्स का यूज करने का फैसला किया है। AWS के CEO मैट गार्मन ने कहा कि Apple ने खुद Amazon से संपर्क किया था और अपनी जनरेटिव AI क्षमताओं के लिए बुनियादी ढांचे का समर्थन मांगा था।
प्राइवेसी को लेकर चिंताएं
यह साझेदारी कुछ लोगों के लिए गोपनीयता संबंधी चिंताएं पैदा कर सकती है। Apple का कहना है कि इन चिप्स का इस्तेमाल केवल मॉडल ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा, जो एक बैकएंड प्रक्रिया है और इससे उपयोगकर्ता डेटा की गोपनीयता प्रभावित नहीं होगी। Apple अपने AI फीचर्स को प्रोसेस करने के लिए अपने निजी क्लाउड कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेगा, जो Apple Silicon पर आधारित है।