AI की हेल्प से लोगों अब वह काम भी कर पाएंगे जो पहले मुश्किल हुआ करते थे। इससे मनुष्य की क्षमता भी बढ़ेगी और उनसे अपेक्षाएं भी बढ़ेगी।
Sam Altman On AI: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन अपने ब्यानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच उन्होंने फिर से X पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने पोस्ट के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फ्यूचर जॉब को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने इस पोस्ट में NVIDIA के CEO जेन्सेन हुआंग के विचारों पर अपनी सहमति जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि AI के बढ़ते प्रभाव के बाद भी इंसानों की भूमिका खत्म नहीं होगी, बल्कि नए अवसर पैदा होंगे।
आज के समय में AI तेजी से वर्कप्लेस में घूसते जा रहा है। AI के इस बदलाव को लेकर लोगों में नौकरी जानें को लेकर काफी डर पैदा हो रहा है, लेकिन ऑल्टमैन का मानना है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है।
सैम ऑल्टमैन के तीन मुख्य विचार क्या हैं?
- AI की हेल्प से लोगों अब वह काम भी कर पाएंगे जो पहले मुश्किल हुआ करते थे। इससे मनुष्य की क्षमता भी बढ़ेगी और उनसे अपेक्षाएं भी बढ़ेगी।
- मशीनें भले ही कई काम कर लें लेकिन इंसानों के बीच संबंध और एक दूसरे के काम की कद्र बनी रहेगी।
- लोग अब भी कुछ नया बनाने और दूसरों के लिए यूजफुल बनने की भावना से प्रेरित होते रहेंगे।
‘ह्यूमन क्रिएटिविटी’ रहेगी सबसे आगे
सैम ऑल्टमैन ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि इंसानों को नजरअंदाज करना, उनके जुड़ाव की भावना, नई चीजों को जानने की जिज्ञासा और खुद को एक्सप्रेस करने की कला को कम जज करना एक बहुत बड़ी भूल होगी। उन्होंने आगे कहा कि भले ही AI कितना भी ताकतवर हो जाए लेकिन इंसान आज भी इस टेक्नोलॉजी की कहानी के केंद्र में हैं।
ऑल्टमैन की यह सोच काफी लोगों को प्रेरित कर रही है, जो बताती है कि AI इंसानी नौकरियां नहीं छीनेगा बल्कि AI इंसानों को और ज्यादा सशक्त करेगा जिससे वह नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।