GTA 6 के नए एनीमेशन लीक ने मचाई हलचल!

6 mins read
10 views
GTA 6 के नए एनीमेशन लीक ने मचाई हलचल
December 2, 2025

GTA 6 Animation Leak: Grand Theft Auto 6 को लेकर फैन्स की उत्सुकता फिर बढ़ गई है। वजह है एक नया लीक हुआ एनीमेशन फुटेज, जो अचानक ऑनलाइन सामने आया। यह वीडियो Vimeo पर एक डेमो रील के रूप में मिला, जिसे Ben Chue, Rockstar Games के पूर्व कैरेक्टर एनिमेटर ने अपलोड किया था क्योंकि उनके पास Rockstar की कई बड़ी गेम्स पर काम करने का वास्तविक अनुभव है इसलिए इस फुटेज को पहले की तरह अफवाह या फेक लीक नहीं माना जा रहा।

Vimeo पर लीक हुए नए एनीमेशन फुटेज ने GTA 6 की चर्चा को फिर तेज कर दिया है। इसमें साइकिल इंटरैक्शन और फीमेल कैरेक्टर मूवमेंट जैसे शुरुआती टेस्ट एनीमेशन देखने को मिले हैं।

फुटेज कैसे लीक हुआ?

Ben Chue ने अपनी पेशेवर डेमो रील अपलोड की थी, जिसमें उनकी कई पुराने प्रोजेक्ट्स पर की गई एनिमेशन वर्क शामिल थे। इसी दो मिनट की रील के शुरू के 19 सेकंड में GTA 6 का संभावित एनीमेशन फुटेज दिखा जैसे ही यह वीडियो Reddit के मशहूर r/GamingLeaksAndRumours थ्रेड पर पहुंचा, फैन्स ने इसे तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया। हर फ्रेम को ज़ूम करके देखने की कोशिश की गई कि कहीं इसमें गेम से जुड़ा कोई खास संकेत तो नहीं।

Chue पहले GTA V, Red Dead Redemption 2 और Max Payne 3 जैसे बड़े टाइटल्स पर काम कर चुके हैं, इसलिए इस लीक को काफी विश्वसनीय माना जा रहा है।

READ MORE: GTA 6 बनेगा अब तक का सबसे बड़ा गेम लॉन्च, देखें Video

GTA 6 के जिस एनीमेशन की झलक मिली, उसमें क्या था?

लीक हुए फुटेज में दो खास एनीमेशन सीक्वेंस दिखे

साइकिल इंटरैक्शन एनीमेशन

  • एक पुरुष कैरेक्टर सड़क किनारे लगी रैक से साइकिल निकालता है।
  • वह साइकिल को पकड़कर बैलेंस बनाता है और बैठने की तैयारी करता है।
  • पैडल मूवमेंट और बॉडी शिफ्ट बेहद स्मूद दिखाई देते हैं।
  • साइकिल पर LOMBike नाम लिखा है, जो Rockstar की मज़ाकिया ब्रांडिंग परंपरा को दिखाता है।

फीमेल कैरेक्टर का जंप सीक्वेंस

  • एक महिला कैरेक्टर ट्रक पर खड़ी है।
  • वह नीचे फुटपाथ पर कूदती है।
  • एनीमेशन की फ्लूइडिटी देखकर लगता है कि यह गेम की शुरुआती मोशन डेवलपमेंट का हिस्सा है।

READ MORE: GTA VI में नए किरदारों की एंट्री, जानें कब आएगा गेम? देखें Trailer

Rockstar Games की प्रतिक्रिया

अब तक Rockstar Games ने इस लीक पर कोई टिप्पणी नहीं की है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फुटेज सिर्फ प्रारंभिक टेस्ट एनीमेशन है, न कि पूरा गेमप्ले या कहानी का हिस्सा। कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं, यह अभी तय नहीं है। इस बीच, लीक सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और फैन्स अब और ज्यादा उत्साहित हैं कि आखिर कब Rockstar आधिकारिक रूप से GTA 6 का असली गेमप्ले दिखाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bitget Wallet में हुआ USDT Marketplace का इंटीग्रेशन

Latest from Gaming

Don't Miss