ASER Report 2024: लड़के या लड़कियां ज्यादा Smartphone कौन यूज करता है?

6 mins read
1.1K views
Smartphone
January 31, 2025

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 14-16 साल के बच्चों को स्मार्टफोन तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती। 90% लड़के-लड़कियों का कहना है कि उनके घरों में स्मार्टफोन मौजूद है।

ASER Report 2024: भारत में यूवाओं के बीच स्मार्टफोन का यूज तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर ASER 2024 ने एक रिपोर्ट जारी है, जिसके अनुसार 14 से 16 साल में 82.2% बच्चे स्मार्टफोन चलाना जानते हैं, लेकिन उनमें से केवल 57% ही पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। सर्वे में शामिल 76% बच्चों ने स्मार्टफोन का यूज सोशल मीडिया के लिए किया है। यह रिपोर्ट भारत के 17,997 गांवों के 6,49,491 बच्चों से बात करके तैयार की गई है। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने इस बार पहली बार डिजिटल साक्षरता पर एक विशेष सेक्शन जोड़ा है, जिसमें बताया गया है कि बच्चे किस तरह और किस उद्देश्य से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कौन सबसे ज्याद यूज करता है स्मार्टफोन

भारत में 14-16 साल की आयु के बच्चों को स्मार्टफोन तक पहुंचने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। 90% लड़के और लड़कियों का कहना है कि उनके घर में स्मार्टफोन उपलब्ध है। 82.2% बच्चे स्मार्टफोन चलाना जानते हैं, जिनमें लड़कों की संख्या 85.5% है तो वहीं लड़कियों की संख्या 79.4% है। हालांकि, लड़कों और लड़कियों के बीच स्मार्टफोन रखने के मामले में अंतर है। 36.2% लड़कों के पास स्मार्टफोन है, जबकि लड़कियों में यह संख्या सिर्फ 26.9% है।

62% बच्चे जानते हैं रिपोर्ट और ब्लॉक करना

सोशल मीडिया का यूज करने वाले बच्चों में से 62% बच्चे प्रोफाइल को ब्लॉक करना और रिपोर्ट करना जानते हैं। 55.2% बच्चे जानते हैं कि अपनी प्रोफाइल को कैसे प्राइवेट रखना है। 57.7% बच्चे जानते हैं कि पासवर्ड को कैसे बदलना है। हालांकि, लड़कियों की तुलना में लड़के इन सुरक्षा सुविधाओं के बारे में ज्यादा जानते थे।

डिजिटल स्किल में बच्चे कितने आगे?

70.2% लड़के और 62.2% लड़कियां सर्वेक्षण के दिन अपने साथ स्मार्टफोन लेकर आए थे, जिसका इस्तेमाल वह खुद या अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्त के साथ कर रहे थे। बच्चों को उनके डिजिटल कौशल का परीक्षण करने के लिए तीन कार्य दिए गए

  • अलार्म सेट करें।
  • इंटरनेट पर किसी खास जानकारी को खोजें।
  • YouTube पर कोई वीडियो खोजें और उसे मैसेजिंग ऐप के ज़रिए शेयर करें।

75% से ज्यादा बच्चों ने ये तीनों काम आसानी से कर लिए। जिन बच्चों को YouTube पर वीडियो मिल गया, उनमें से 90% से ज्यादा ने इसे शेयर भी किया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple
Previous Story

Apple बना भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, देखें नई लिस्ट

Apple
Next Story

क्या है सैटेलाइट कनेक्टिविटी? जानें कैसे काम करता है

Latest from Gadgets

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

कम मांग के चलते Apple ने iPhone Air का घटाया उत्पादन

iPhone 17 Series: Apple ने अपनी सबसे पतली और हल्की iPhone, iPhone Air, का उत्पादन घटाने का निर्णय लिया है रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद से कम बिक्री के कारण iPhone Air का उत्पादन अब लगभग ‘समाप्ति स्तर’ तक पहुंच गया है। हालांकि, Apple ने अपनी iPhone17 सीरीज के कुल उत्पादन को लगभग 85 से 90 मिलियन यूनिट पर बनाए

Don't Miss