Apple बना भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, देखें नई लिस्ट

5 mins read
158 views
Apple
January 31, 2025

iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन मॉडल बन गया है। इसका खुलासा खुद टिम कुक ने किया है।

Apple Top Selling Smartphone of India : Apple के CEO टिम कुक ने बताया है कि कंपनी ने भारत में अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है। टिम कुक ने बताया कि इस तिमाही में iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार और तीसरा सबसे बड़ा पीसी और टैबलेट बाजार है। इन बाजारों में अभी भी हमारी हिस्सेदारी बहुत कम है, इसलिए मुझे लगता है कि आगे बहुत संभावनाएं हैं।

फोन यहां-यहां बिका सबसे ज्यादा

एनालिस्टों के अनुसार, यह पहली बार है जब iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन मॉडल बन गया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में iPhone 15 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है। टिम कुक ने आगे कहा है कि कैंटर के एक हालिया सर्वे के अनुसार, दिसंबर तिमाही के दौरान iPhone अमेरिका, शहरी चीन, भारत, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जापान में सबसे ज्यादा बिका है।

Apple पहली बार वॉल्यूम के हिसाब से टॉप 5 हैंडसेट उत्पादकों में शामिल हो गया है। इसने एक ही तिमाही में रिकॉर्ड शिपमेंट हासिल किया है और 2024 को हाईएस्ट मार्केट वैल्यू हिस्सेदारी के साथ समाप्त किया।

कैसी है भारतीय बाजार में Apple की स्थिति

2024 में मूल्य के हिसाब से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Apple का दबदबा रहा है, जिसकी हिस्सेदारी 23% थी। Samsung का 22%, Vivo का 16%, Oppo का 14% और Xiaomi का 9% हिस्सा रहा है। हालांकि, वॉल्यूम के हिसाब से, Vivo ने 19% हिस्सेदारी के साथ भारतीय बाजार में बढ़त बनाई है, उसके बाद Xiaomi का 17%, Samsung का 16% और Oppo का 15% हिस्सा रहा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में, Vivo 20% हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर रहा, उसके बाद Xiaomi का 16%, Samsung का 15%, Oppo का 14% और Apple का 11% हिस्सा रहा।

भारत में कैसी है Apple की दिलचस्पी

कुक ने कहा कि Apple भारत को लेकर ‘विशेष रूप से उत्साहित’ है। भारत ने दिसंबर तिमाही में एक नया रिकॉर्ड बनाया और कंपनी यहां चार नए स्टोर खोलने जा रही है। Apple के पास अभी मुंबई और नई दिल्ली में दो स्टोर हैं। अप्रैल में Apple ‘Apple इंटेलिजेंस’ को और अधिक भाषाओं में लाने जा रहा है, जिसमें भारत के लिए स्थानीयकृत अंग्रेजी भी शामिल है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Swara Bhaskar
Previous Story

इस कारण Swara Bhaskar का X अकाउंट हुआ सस्पेंड

Smartphone
Next Story

ASER Report 2024: लड़के या लड़कियां ज्यादा Smartphone कौन यूज करता है?

Latest from Gadgets

Don't Miss