इस बार Apple अपने Pro मॉडल में कई बड़े बदलाव कर सकता है, जिसमें डिजाइन, चिपसेट और कैमरा से जुड़े अपग्रेड शामिल होंगे।
iPhone 17: Apple के पॉपुलर फ्लैगशिप iPhone 17 Pro को लेकर अभी से चर्चा जोरों पर है। भले ही इसके लॉन्च में अभी करीब 5 महीने का वक्त बचा है, लेकिन इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर अफवाहें बाजार में गर्म हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार Apple अपने Pro मॉडल में कई बड़े बदलाव कर सकता है, जिसमें डिजाइन, चिपसेट और कैमरा से जुड़े अपग्रेड शामिल होंगे।
कैसा होगा नया डिजाइन?
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 और iPhone 16 Pro में इस्तेमाल किए गए टाइटेनियम फ्रेम को कंपनी इस बार अलविदा कह सकती है। इसके बजाय, Apple एल्युमीनियम और ग्लास के कॉम्बिनेशन पर फोकस कर सकता है, जिससे फोन का लुक और भी प्रीमियम लगेगा। इसके अलावा कैमरा डिजाइन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खबरों के अनुसार, iPhone 17 Pro में कैमरा मॉड्यूल को रेक्टैंगुलर ग्लास सेक्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो फोन के टॉप तक फैला होगा।
एडवांस चिपसेट और AI सपोर्ट
Apple इस बार A19 Pro चिपसेट पेश करने की तैयारी में है, जो परफॉर्मेंस को कई गुना बेहतर बनाएगा। खास बात यह है कि ये चिपसेट ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग को सपोर्ट करेगा, जिससे AI से जुड़ी सभी टास्क्स और तेजी से पूरे होंगे। इसके अलावा, Apple डिवाइस के ओवरहीटिंग को रोकने के लिए वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी ला सकता है, जिससे फोन ज्यादा देर तक स्मूथली चलेगा। इतना ही नहीं, iPhone 17 Pro में कंपनी की इन-हाउस वाई-फाई 7 चिप देखने को मिल सकती है, जो तेज कनेक्टिविटी और बेहतर नेटवर्क एक्सपीरियंस देगी।
कैमरा में बड़ा बदलाव
कैमरा लवर्स के लिए भी ये फोन किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro में 48MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा, जो पिछले iPhone 16 Pro के 12MP सेंसर से चार गुना ज्यादा पावरफुल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट कैमरे में भी बड़ा अपग्रेड किया जाएगा। 24MP सेंसर के साथ ये दोगुना क्लैरिटी देगा, जिससे आपकी तस्वीरें और भी शार्प और डीटेल्ड होंगी।
iOS 19 का नया लुक
Apple का अगला ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 19 भी कई नए बदलावों के साथ आ सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें visionOS से इंस्पायर्ड नए ऐप आइकन डिजाइन और बेहतर नेविगेशन एक्सपीरियंस जोड़ा जा सकता है।