सैटेलाइट मैसेजिंग एक ऐसी सुविधा है जो आपको मोबाइल नेटवर्क या WiFi न होने पर आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं से संपर्क करने की सुविधा देती है।
Satellite Messaging : iPhone और Google Pixel 9 में एक ऐसा फीचर है जो इंटरनेट स्लो होने के बाद भी आपकी मदद कर सकता है। हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं वो है सैटेलाइट मैसेजिंग। सैटेलाइट मैसेजिंग के जरिए आप मोबाइल नेटवर्क या फिर WiFi न होने के बावजूद भी दूसरों को मैसेज भेज सकते हैं। यही नहीं, सैटेलाइट मैसेजिंग के जरिए इमरजेंसी सेवाओं के साथ भी कॉन्टैक्ट किया जा सकता है। यह सर्विस Google Pixel 9 में पहले से इंस्टॉल है, जबकि iOS 18 अपडेट में यह फीचर iPhone 14, 15 और 16 में अभी आया है। आइए जानते हैं इस सर्विस का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
iPhone में कैसे करें यूज
सैटेलाइट मैसेजिंग का यूज करने के लिए आपको साफ आसमान के नीचे आना होगा, क्योंकि तेज तूफान जैसी स्थिति में यह फीचर काम नहीं करेगा। आप सबसे पहले साफ आसमान के नीचे आएं फिर इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करें। अगर आपके पास iPhone है और यह कॉल कनेक्ट नहीं होती है, तो स्क्रीन पर ‘Emergency Text via Satellite’ दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिए जाएंगे, उनको फॉलो करें। इसके बाद सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी रिस्पॉन्डर से संपर्क स्थापित हो जाएगा और उनसे मैसेज के जरिए बात की जा सकेगी।
Google Pixel 9 में कैसे करें यूज
WiFi और मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी Google Pixel9 पर सैटेलाइट के जरिए मैसेज भेजे जा सकेंगे। इसका तरीका भी बिल्कुल iPhone जैसा ही है। इसके लिए सबसे पहले इमरजेंसी नंबर डायल करें। अगर इसमें कॉल कनेक्ट नहीं होती है तो स्क्रीन पर सैटेलाइट SOS दिखेगा। इस पर टैप करें और स्टार्ट बटन दबाएं। इसके बाद स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिखेंगे, जिसको फॉलो करें। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आप सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी रिस्पॉन्डर से जुड़ जाएंगे। ध्यान रहे कि आपका कॉन्टैक्ट कॉल के जरिए नहीं बल्कि मैसेज के जरिए होगा।