Meta का AI दांव, Apple के टॉप इंजीनियर्स को किया हायर

6 mins read
70 views
Meta का AI दांव, Apple के टॉप इंजीनियर्स को किया हायर
July 18, 2025

META ने यह कदम हाल ही में Apple के लैंग्वेज मॉडल हेड रुओमिंग पैंग को अच्छी सैलरी पैकेज में हायर करने के बाद लिया है

Meta: Meta AI वर्ल्ड में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। इस बीच META ने Apple से दो टॉप AI इंजीनियर्स को अपनी तरफ कर लिया है। META ने यह कदम हाल ही में Apple के लैंग्वेज मॉडल हेड रुओमिंग पैंग को अच्छी सैलरी पैकेज में हायर करने के बाद लिया है। पैंग को Meta ने करीब 1,740 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

कौन हैं ये दो नए इंजीनियर?

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के दो एक्सपीरिंयस AI इंजीनियर्स मार्क ली और टॉम गुंटर अब META की Superintelligence Labs टीम का हिस्सा बन चुके हैं। मार्क ली ने कंपनी ज्वाइन कर काम भी शुरू कर दिया है। वहीं, टॉम गुंटर जल्द टीम से जुड़ेंगे। टॉम गुंटर को Apple की AI टीम में एक ‘डिस्टिंग्विश्ड इंजीनियर’ माना जाता था। दोनों ही इंजीनियर्स पहले रुओमिंग पैंग के अंडर काम करते थे। अब वह उसी के लीडरशीप में काम करेंगे।

Apple के AI डिवीजन में हड़कंप

Meta के द्वारा की गई ये हायरिंग ऐसे समय में सामने आई है जब Apple का AI डिवीजन खुद अंदरूनी बदलाव और अस्थिरता से जूझ रहा है। Apple की ‘Foundation Models Team’ में करीब 100 इंजीनियर्स हैं, लेकिन कई सीनियर लोगों को छोड़कर जाने के बाद टीम का संतुलन बिगड़ गया है।

खबरों की मानें, तो Apple अब Siri जैसे प्रोडक्ट्स के लिए पूरी तरह अपनी AI टेक्नोलॉजी पर डिपेंड नहीं रहेगा। कंपनी ChatGPT या Claude  जैसे थर्ड पार्टी मॉडल्स के साथ भी काम करने की सोच रही है। खबर है कि Siri के अगले वर्जन पर दो तरह के मॉडल एक साथ तैयार किए जा रहे हैं। इसमें पहला Apple का इन हाउस मॉडल है और दूसरा बाहरी AI बेस्ड है। हालांकि, आखिरी फैसला 2026 के Siri अपडेट से पहले लिया जाएगा।

Meta का क्या है लक्ष्य

Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पोस्ट कर कहा है कि ‘सुपरइंटेलिजेंस’ के फैसले के लिए अरबों डॉलर की इन्वेस्टमेंट करेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं इंडस्ट्री की सबसे एलिट और टैलेंट डेंस टीम बनाना चाहता हूं। Meta अपनी टीम में ऐसे इंजीनियर्स को जोड़ रहा है जिनका एक्सपीरियंस जनरेटिव AI सिस्टम्स, लैंग्वेज मॉडलिंग और सुपरकंप्यूटिंग में है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/artificial-intelligence/age-related-tricks-will-no-longer-work-on-instagram-3/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/uncategorized/meta-hired-ai-head-ruoming-pang-package-1600-crore/

Silicon Valley में बढ़ी AI की रेस

Meta और Apple के बीच यह टैलेंट वॉर दिखाता है कि Silicon Valley में AI को लेकर टफ कॉम्पिटिशन चल रहा है। Apple जहां अपनी दिशा तय करने में लगा है। वहीं, Meta पहले से ज्यादा तेजी से टैलेंट लोगों को हायर कर रहा है और Superintelligence जैसी बड़ी योजनाओं पर काम शुरू कर चुका है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

इन चाइनीज एप्स पर डेटा चोरी के आरोप, यूरोप में भी होगा बैन!
Previous Story

इन चाइनीज एप्स पर डेटा चोरी के आरोप, यूरोप में भी होगा बैन!

OpenAI में अपडेट हुआ ChatGPT Agent, बिना इंसानी मदद के करेगा स्मार्ट वर्क
Next Story

OpenAI में अपडेट हुआ ChatGPT Agent, बिना इंसानी मदद के करेगा स्मार्ट वर्क

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss