Global Fintech Fest 2025 में दुनिया भर के नेता, निवेशक और इनोवेटर्स शामिल होंगे। तीन दिन का यह सम्मेलन फिनटेक के भविष्य और AI की भूमिका पर केंद्रित होगा।
Global Fintech Fest 2025: Global Fintech Fest 2025 को दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक सम्मेलन माना जा रहा है। यह इवेंट 7 से 9 अक्टूबर तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। इस बार इवेंट की खास बात यह है कि इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर शामिल होंगे। दोनों नेताओं की मौजूदगी इस आयोजन को ग्लोबल लेवल पर और भी ज्यादा प्रभावशाली बना देगी।
कौन कर रहा इस इवेंट का आयोजन?
इस इवेंट का आयोजन पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC) मिलकर कर रहे हैं। तीन दिन चलने वाला यह इवेंट दुनिया भर के पॉलिसी मेकर्स, रेगुलेटर्स, इंडस्ट्री लीडर्स, निवेशकों और इनोवेटर्स को एक साथ लाएगा ताकि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के भविष्य पर गंभीर चर्चा की जा सके।
भारत यूके की आर्थिक रिश्तों की क्या है अहमियत?
Infosys के सह-संस्थापक और Global Fintech Fest 2025 एडवाइजरी काउंसिल के प्रमुख क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा कि पीएम मोदी और पीएम कीर स्टार्मर की मौजूदगी में इस इवेंट को एक थॉट लीडरशिप प्लेटफॉर्म बनाएगी। इसके जरिए मानवता के लिए टिकाऊ और न्यायसंगत विकास का रास्ता खोजने और वित्तीय व्यवस्था को और ज्यादा समावेशी और लचीला बनाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने भारत यूके आर्थिक रिश्तों की अहमियत बताते हुए कहा कि जहां लंदन फिनटेक एक्सपोर्ट और रेगुलेटरी इनोवेशन में मजबूत है वहीं भारत के पास बेहतरीन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और विशाल उपभोक्ता आधार है।
READ MORE: Semicon India 2025: PM मोदी को भेंट की गई पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप
किन पर रहेगा फोकस?
NPCI की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और GFF 2025 एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य सोहिनी रजोला ने बताया कि इस साल का थीम Empowering Finance for a Better World Powered by AI है। उन्होंने कहा कि इस बार केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही नहीं, बल्कि ‘ऑगमेंटेड इंटेलिजेंस’ पर भी फोकस होगा जहां मानव समझ और तकनीक मिलकर जिम्मेदार और प्रभावशाली समाधान पेश करेंगे।
इस फेस्ट में सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड जैसे देशों के प्रमुख वित्तीय रेगुलेटर्स भी भाग लेंगे। भारत से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, आईटी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा और सेबी चेयरपर्सन तुहिन कांता पांडे जैसे बड़े नाम शामिल होंगे।
READ MORE: प्रधानमंत्री भारतीयों को दे रहे तीन महीने तक Free रिचार्ज!
AI का लाइव डेमो होगा पेश
कार्यक्रम का खास आकर्षण होगा भारत एआई एक्सपीरियंस जोन जिसे NPCI और NVIDIA मिलकर पेश करेंगे। यहां फाइनेंस सेक्टर में AI की लेटेस्ट एप्लीकेशंस का लाइव डेमो दिखाया जाएगा। इसके अलावा, 400 से अधिक कंपनियां फिनटेक एक्सपो में हिस्सा लेंगी। साथ ही हैकाथॉन, इन्वेस्टमेंट पिच, फिनटेक अवॉर्ड्स और नेटवर्किंग सेशन इस आयोजन को और खास बनाएंगे।