फ्रांस के बैंक ODDO BHF ने लॉन्च किया EUROD स्टेबलकॉइन

5 mins read
37 views
फ्रांस के बैंक ODDO BHF ने लॉन्च किया EUROD स्टेबलकॉइन
October 15, 2025

EUROD Stablecoin Launch: फ्रांस के पुराने और प्रतिष्ठित बैंक ODDO BHF ने अब क्रिप्टो दुनिया में कदम रखा है। 175 साल पुराने इस बैंक ने यूरो-बैक्ड स्टेबलकॉइन EUROD पेश किया है। यह कदम दिखाता है कि अब यूरोप के बड़े बैंक भी Blockchain और डिजिटल मुद्रा में निवेश करने लगे हैं। ODDO BHF लंबे समय से प्राइवेट वेल्थ और इनवेस्टमेंट बैंकिंग के लिए जाना जाता है और इस कदम से यह साफ है कि पुराने वित्त और नई तकनीक के बीच की सीमाएं धुंधली होती जा रही हैं।

फ्रांस के पुराने बैंक ODDO BHF ने अपने पहले क्रिप्टो कदम के रूप में EUROD लॉन्च किया, जो यूरोप में डिजिटल मुद्रा को सुरक्षित और आसान बनाता है।

EUROD की लिस्टिंग Bit2Me पर

EUROD को सबसे पहले Bit2Me एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा। यह मैड्रिड आधारित एक्सचेंज स्पेनिश भाषी बाजार में बड़ा नाम बना चुका है। Telefónica और Unicaja, BBVA जैसे बैंकिंग समूहों के समर्थन के साथ, Bit2Me नियामक तरीके से बैंक और क्रिप्टो उपयोगकर्ताओं को जोड़ता है। Bit2Me के CEO ने कहा कि EUROD की लिस्टिंग उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे वे उपयोगकर्ताओं और संस्थानों को विश्वसनीय और नियमों के अनुरूप डिजिटल संपत्ति उपलब्ध करा सकते हैं।

READ MORE: Citi Ventures का बड़ा निवेश: BVNK और Stablecoins का बदल जाएगा फ्यूचर

MiCA नियमों के तहत सुरक्षित डिजिटल यूरो

EUROD को EU के MiCA नियमों के तहत बनाया गया है। यह स्टेबलकॉइन कम वोलैटिलिटी वाला डिजिटल यूरो है जो रोजमर्रा के यूजर्स और बड़े संस्थानों दोनों के लिए सुरक्षित विकल्प है। इसका उद्देश्य क्रिप्टो ट्रांजैक्शन को पारंपरिक बैंकिंग जितना भरोसेमंद, लेकिन तेज और आसान बनाना है।

READ MORE: Coinbase और Mastercard की BVNK पर 2 बिलियन डॉलर डील की तैयारी

यूरोप में डिजिटल यूरो की बढ़ती लोकप्रियता

यूरोप में कई बड़े बैंक भी अपने यूरो-बैक्ड स्टेबलकॉइन पर काम कर रहे हैं। पहले, Societe Generale FORGE ने EURCV लॉन्च किया था। पिछले महीने 9 यूरोपीय बैंकों के समूह ने MiCA मानक यूरो स्टेबलकॉइन पेश करने का प्रयास किया है। ODDO BHF का EUROD लॉन्च यह दिखाता है कि यूरोप के बैंक Blockchain और डिजिटल मुद्रा में सक्रिय हो रहे हैं और उपयोगकर्ताओं को पारंपरिक बैंकिंग का भरोसा और Blockchain की सुविधा दोनों देने की तैयारी कर रहे हैं।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta AI Glasses को मिली दीपिका पादुकोण की आवाज
Previous Story

Meta AI Glasses को मिली दीपिका पादुकोण की आवाज

Latest from Cybersecurity

Crypto.com सुरक्षा उल्लंघन: हैकर्स और पारदर्शिता की चिंताएँ

Crypto.com सुरक्षा उल्लंघन: हैकर्स और पारदर्शिता की चिंताएँ

Crypto.com: क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज Crypto.com, जो दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में से एक है, हाल ही में एक सुरक्षा उल्लंघन का सामना किया। ब्लूमबर्ग

Don't Miss