Visa ने शुरू किया Stablecoin से भुगतान प्रोग्राम, मिलेगा पैसा

7 mins read
24 views
Visa ने शुरू किया Stablecoin से भुगतान प्रोग्राम, मिलेगा पैसा
November 12, 2025

Stablecoin Payments: दुनिया की बड़ी भुगतान कंपनी Visa Inc. ने नया तरीका पेश किया है जिससे व्यवसाय और प्लेटफॉर्म सीधे क्रिएटर्स और गिग वर्कर्स को stablecoin के जरिए भुगतान कर सकेंगे। स्टेबलकॉइन वह डिजिटल डॉलर हैं जो अमेरिकी मुद्रा से समर्थित होते हैं।

Visa का नया प्रोग्राम क्रिएटर्स और गिग वर्कर्स के लिए, स्टेबलकॉइन के जरिए तेज, सुरक्षित और पारदर्शी भुगतान अब मिनटों में संभव।

Stablecoin से भुगतान कैसे होगा

इस प्रोग्राम के तहत कंपनियां पारंपरिक मुद्रा में भुगतान करती हैं और रिसीवर्स के वॉलेट में USD-बैक्ड stablecoin भेजे जाते हैं। Visa का उद्देश्य है कि यह प्रक्रिया तेज, आसान और सुरक्षित हो खासकर उन जगहों पर जहां बैंकिंग सुविधाएं सीमित हैं या स्थानीय मुद्रा अस्थिर है।

प्रोग्राम का काम करने का तरीका

Visa पहले से ही stablecoin भुगतान के लिए प्रयोग कर रहा है। सितंबर में एक पायलट शुरू किया गया था जिसमें कंपनियां stablecoin के जरिए भुगतान कर सकती थीं। अब नया प्रोग्राम इसे और आगे बढ़ाता है।

इस पायलट प्रोग्राम में भुगतान सीधे रिसीवर्स के वॉलेट में भेजे जाएंगे, लेनदेन क्रॉस-बॉर्डर, तेज और पारदर्शी होंगे, हर लेनदेन ब्लॉकचेन पर रिकॉर्ड किया जाएगा। रिसीवर्स stablecoin को रख सकते हैं, खर्च कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर अन्य मुद्रा में बदल सकते हैं।

कौन कर सकता है फायदा

यह प्रोग्राम अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय, मार्केटप्लेस, क्रिएटर प्लेटफॉर्म, फिनटेक कंपनियों और गिग इकोनॉमी प्लेटफॉर्म्स के लिए है। इसके लिए KYC और AML मानकों का पालन करना जरूरी है। वर्तमान में यह कुछ चुनिंदा पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है, जबकि व्यापक पहुंच 2026 में मिलने की उम्मीद है।

READ MORE: Coinbase ने Q3 में खरीदे 2,772 Bitcoin, निवेश में बड़ा दांव!

पैसे की तेज पहुंच

Visa के Chris Newkirk का कहना है कि इस पहल से पैसा दिनों में नहीं बल्कि मिनटों में पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि चाहे कोई क्रिएटर डिजिटल ब्रांड बना रहा हो, कोई व्यवसाय नए ग्लोबल मार्केट में काम कर रहा हो या कोई फ्रीलांसर अंतरराष्ट्रीय काम कर रहा हो, हर किसी को तेज और लचीले भुगतान का फायदा मिलेगा। Monetized 2025 Creator Report के अनुसार, 57% डिजिटल क्रिएटर्स को डिजिटल भुगतान इसलिए पसंद है क्योंकि फंड तुरंत मिल जाते हैं। तेज़ भुगतान से क्रिएटर्स आसानी से अपनी कमाई मैनेज कर सकते हैं।

READ MORE: Crypto को लेकर ट्रंप ने क्या कहा? बताया Bitcoin पर खतरा

Visa का डिजिटल मुद्रा विस्तार

2020 से Visa ने 140 बिलियन डॉलर से ज्यादा क्रिप्टो और स्टेबलकॉइन लेनदेन प्रोसेस किए हैं। अब यह 130+ स्टेबलकॉइन-लिंक्ड कार्ड प्रोग्राम्स का समर्थन करता है और 40+ देशों में काम कर रहा है। कंपनी ने नए स्टेबलकॉइन का समर्थन जोड़ा है और भविष्य में चार और stablecoin जोड़ने की योजना है। Visa Fold’s Bitcoin क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाओं के जरिए रोजमर्रा की खरीदारी पर Bitcoin रिवार्ड्स भी देता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ElevenLabs ने लॉन्च किया Scribe V2, जानें इसके फायदे
Previous Story

ElevenLabs ने लॉन्च किया Scribe V2, जानें इसके फायदे

Next Story

Google Gemini पर आरोप, यूजर्स के पढ़ रहा प्राइवेट मैसेज

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss