Crypto को लेकर ट्रंप ने क्या कहा? बताया Bitcoin पर खतरा

9 mins read
24 views
Crypto को लेकर ट्रंप ने क्या कहा? बताया Bitcoin पर खतरा
November 7, 2025

Trump Crypto: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 नवंबर को मियामी के America Business Forum में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी डॉलर पर दबाव कम करने में मदद कर सकती है। उन्होंने अमेरिका को Bitcoin सुपरपावर और क्रिप्टो की राजधानी बताया है।

ट्रंप ने क्रिप्टो अपनाने की महत्ता बताई और अमेरिका को वैश्विक क्रिप्टो और AI नेता बनाने की योजना साझा की, पढ़ें डॉलर और बिटकॉइन पर इसका असर।

ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने फेडरल सरकार की क्रिप्टो पर सख्ती को खत्म कर दिया है। उन्होंने वर्तमान प्रशासन की कठोर निगरानी की तुलना में अपनी नीति को व्यापार और निवेश के लिए आसान बताया है। इसके अलावा, ट्रंप ने कहा कि क्रिप्टो अपनाना अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और इससे देश को क्रिप्टो और AI में वैश्विक नेतृत्व हासिल होगा।

डॉलर और बिटकॉइन का विरोधाभास

ट्रंप के समर्थन से वाशिंगटन में Stablecoin और स्ट्रैटेजिक Bitcoin रिजर्व की बढ़ती लोकप्रियता दिखती है लेकिन डॉलर और Bitcoin के बीच नेचुरल विरोधाभास है।

इतिहास में देखा गया है कि Bitcoin और यूएस डॉलर इंडेक्स (DXY) का लगभग -0.7 का उल्टा संबंध है। यानी कि जब डॉलर मजबूत होता है तो Bitcoin की कीमतें गिरती हैं और डॉलर कमजोर होने पर Bitcoin बढ़ता है।

उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो, 2022 में फेडरल रिजर्व की कड़ी नीति के दौरान DXY 114 तक पहुंचा जबकि Bitcoin 47,000 डॉलर से गिरकर 17,000 डॉलर के नीचे चला गया। वहीं, 2020-21 में डॉलर कमजोर होने पर Bitcoin 64,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा।

एक्सपर्ट का कहना है कि Bitcoin उच्च-बेटा जोखिम संपत्ति की तरह काम करता है। यानी वित्तीय शिथिलता में कीमत बढ़ती है और तरलता कम होने पर गिरती है।

READ MORE: फ्लर्ट से धोखा तक…जानें कैसे हुआ 1.4 मिलियन डॉलर का Crypto Scam?

स्ट्रैटेजिक Bitcoin रिजर्व और Stablecoin

हाल ही में सिनेटर सिंथिया लुमिस ने कहा कि स्ट्रैटेजिक Bitcoin रिजर्व अमेरिका के 35 ट्रिलियन डॉलर कर्ज का समाधान हो सकता है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन की पहल की तारीफ की। रिजर्व में 130,000 Bitcoin शामिल होंगे जो मुख्य रूप से अपराधी संपत्ति जब्त करने से प्राप्त हुए हैं। इसे लागू करने के लिए नए करदाताओं से कोई पैसा नहीं लगेगा।

इसी तरह, एरिक ट्रंप ने बताया कि Stablecoin डॉलर को बचा सकते हैं और वैश्विक निवेश को USD1 टोकन के जरिए अमेरिका में लाया जा सकता है। हालांकि, आलोचक ने संभावित हितों के टकराव की चेतावनी दी है। GENIUS Act Stablecoin ढांचे में राष्ट्रपति या उनके परिवार के लाभ पर कोई रोक नहीं है।

बाजार में डॉलर-Bitcoin विरोधाभास

हाल ही के बाजार आंकड़े इस विरोधाभास को दिखाते हैं। उदाहरण के लिए, सितंबर के अंत में अमेरिकी रोजगार डेटा मजबूत आया और Q2 GDP 3.8% बढ़ा। इससे DXY 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा जबकि Bitcoin 111,000 डॉलर से नीचे गिर गया। यही पैटर्न अक्टूबर में भी दोहराया गया, जब बेहतर सेवाओं और पेरोल डेटा ने डॉलर को 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचाया। इससे Bitcoinकी रिकवरी सीमित रही।

हालांकि, बिटकॉइन ने थोड़ी तेजी दिखाई, लेकिन ‘गिरावट पर खरीदें, बढ़त पर बेचें’ रणनीति जारी रही। दिसंबर में फेड की दर में कटौती की संभावना 60% तक घट गई, जिससे डॉलर मजबूत बना रहा।

READ MORE: Democrats के नए DeFi प्रस्ताव ने Crypto जगत में मचाई हलचल

वैश्विक प्रभाव और डॉलर का दबदबा

विशेष रूप से तुर्की की लिरा 6 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 42.1 पर पहुंच गई, जो 2010 के बाद 97% गिरावट है। लगातार मुद्रास्फीति ने वैश्विक पूंजी को अमेरिकी डॉलर की ओर खींचा। विशेषज्ञ अलोक जैन के मुताबिक, वह लगातार पेपर जारी रखेंगे जब तक लोग इसे किसी मूल्य का मानेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Tuttle Capital ने लॉन्च किए नए Crypto Blast ETF
Previous Story

Tuttle Capital ने लॉन्च किए नए Crypto Blast ETF

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss