Trump Crypto: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 नवंबर को मियामी के America Business Forum में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी डॉलर पर दबाव कम करने में मदद कर सकती है। उन्होंने अमेरिका को Bitcoin सुपरपावर और क्रिप्टो की राजधानी बताया है।
ट्रंप ने क्रिप्टो अपनाने की महत्ता बताई और अमेरिका को वैश्विक क्रिप्टो और AI नेता बनाने की योजना साझा की, पढ़ें डॉलर और बिटकॉइन पर इसका असर।
ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने फेडरल सरकार की क्रिप्टो पर सख्ती को खत्म कर दिया है। उन्होंने वर्तमान प्रशासन की कठोर निगरानी की तुलना में अपनी नीति को व्यापार और निवेश के लिए आसान बताया है। इसके अलावा, ट्रंप ने कहा कि क्रिप्टो अपनाना अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है और इससे देश को क्रिप्टो और AI में वैश्विक नेतृत्व हासिल होगा।
JUST IN: 🇺🇸 President Trump says crypto “takes a lot of pressure off the dollar. It does a lot of good things.”
“We’re making the US the #Bitcoin superpower, the crypto capital of the world”. pic.twitter.com/31xK1qCnys
— Bitcoin Magazine (@BitcoinMagazine) November 5, 2025
डॉलर और बिटकॉइन का विरोधाभास
ट्रंप के समर्थन से वाशिंगटन में Stablecoin और स्ट्रैटेजिक Bitcoin रिजर्व की बढ़ती लोकप्रियता दिखती है लेकिन डॉलर और Bitcoin के बीच नेचुरल विरोधाभास है।
इतिहास में देखा गया है कि Bitcoin और यूएस डॉलर इंडेक्स (DXY) का लगभग -0.7 का उल्टा संबंध है। यानी कि जब डॉलर मजबूत होता है तो Bitcoin की कीमतें गिरती हैं और डॉलर कमजोर होने पर Bitcoin बढ़ता है।
उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो, 2022 में फेडरल रिजर्व की कड़ी नीति के दौरान DXY 114 तक पहुंचा जबकि Bitcoin 47,000 डॉलर से गिरकर 17,000 डॉलर के नीचे चला गया। वहीं, 2020-21 में डॉलर कमजोर होने पर Bitcoin 64,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा।
🇺🇸 Sen. @CynthiaMLummis says a Strategic Bitcoin Reserve is the only way to offset US debt, praising President Trump and Treasury for backing the plan.#BitcoinReserve #USDebt https://t.co/XG8J23vRnJ
— Cryptonews.com (@cryptonews) November 5, 2025
एक्सपर्ट का कहना है कि Bitcoin उच्च-बेटा जोखिम संपत्ति की तरह काम करता है। यानी वित्तीय शिथिलता में कीमत बढ़ती है और तरलता कम होने पर गिरती है।
READ MORE: फ्लर्ट से धोखा तक…जानें कैसे हुआ 1.4 मिलियन डॉलर का Crypto Scam?
स्ट्रैटेजिक Bitcoin रिजर्व और Stablecoin
हाल ही में सिनेटर सिंथिया लुमिस ने कहा कि स्ट्रैटेजिक Bitcoin रिजर्व अमेरिका के 35 ट्रिलियन डॉलर कर्ज का समाधान हो सकता है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन की पहल की तारीफ की। रिजर्व में 130,000 Bitcoin शामिल होंगे जो मुख्य रूप से अपराधी संपत्ति जब्त करने से प्राप्त हुए हैं। इसे लागू करने के लिए नए करदाताओं से कोई पैसा नहीं लगेगा।
🔻 Strong jobs report sends dollar soaring while Bitcoin falls below $111,000 as Fed rate cut odds decline to 85.5%.#Bitcoin #Dollarhttps://t.co/izW8AEttYE
— Cryptonews.com (@cryptonews) September 25, 2025
इसी तरह, एरिक ट्रंप ने बताया कि Stablecoin डॉलर को बचा सकते हैं और वैश्विक निवेश को USD1 टोकन के जरिए अमेरिका में लाया जा सकता है। हालांकि, आलोचक ने संभावित हितों के टकराव की चेतावनी दी है। GENIUS Act Stablecoin ढांचे में राष्ट्रपति या उनके परिवार के लाभ पर कोई रोक नहीं है।
बाजार में डॉलर-Bitcoin विरोधाभास
हाल ही के बाजार आंकड़े इस विरोधाभास को दिखाते हैं। उदाहरण के लिए, सितंबर के अंत में अमेरिकी रोजगार डेटा मजबूत आया और Q2 GDP 3.8% बढ़ा। इससे DXY 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा जबकि Bitcoin 111,000 डॉलर से नीचे गिर गया। यही पैटर्न अक्टूबर में भी दोहराया गया, जब बेहतर सेवाओं और पेरोल डेटा ने डॉलर को 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचाया। इससे Bitcoinकी रिकवरी सीमित रही।
They will keep adding paper till people keep considering it of any value https://t.co/5vJwjnnNMz
— Alok Jain ⚡ (@WeekendInvestng) November 6, 2025
हालांकि, बिटकॉइन ने थोड़ी तेजी दिखाई, लेकिन ‘गिरावट पर खरीदें, बढ़त पर बेचें’ रणनीति जारी रही। दिसंबर में फेड की दर में कटौती की संभावना 60% तक घट गई, जिससे डॉलर मजबूत बना रहा।
READ MORE: Democrats के नए DeFi प्रस्ताव ने Crypto जगत में मचाई हलचल
वैश्विक प्रभाव और डॉलर का दबदबा
विशेष रूप से तुर्की की लिरा 6 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 42.1 पर पहुंच गई, जो 2010 के बाद 97% गिरावट है। लगातार मुद्रास्फीति ने वैश्विक पूंजी को अमेरिकी डॉलर की ओर खींचा। विशेषज्ञ अलोक जैन के मुताबिक, वह लगातार पेपर जारी रखेंगे जब तक लोग इसे किसी मूल्य का मानेंगे।
