Trezor Safe 7 लॉन्च: क्वांटम-रेडी वॉलेट में बढ़ा प्रतिस्पर्धियों पर दबाव

6 mins read
24 views
Trezor Safe 7 लॉन्च: क्वांटम-रेडी वॉलेट में बढ़ा प्रतिस्पर्धियों पर दबाव
October 22, 2025

Trezor Wallet Launch: क्रिप्टो वॉलेट बनाने वाली कंपनी Trezor ने अपनी नई हार्डवेयर वॉलेट Safe 7 लॉन्च की है। यह वॉलेट पूरी तरह ओपन-सोर्स सिक्योर एलिमेंट और पोस्ट-क्वांटम फर्मवेयर साइनिंग के साथ आता है। इसे प्राग में आयोजित इवेंट में पेश किया गया। Trezor ने इसे एक बड़े बदलाव के रूप में पेश किया क्योंकि ज्यादातर वॉलेट निर्माता अभी भी क्लोजड और NDA-बाउंड चिप्स का इस्तेमाल करते हैं।

Trezor Safe 7 हार्डवेयर वॉलेट क्रिप्टो सुरक्षा में नया कदम है। ओपन-सोर्स डिजाइन और क्वांटम-रेसिस्टेंट तकनीक इसे बाजार के अन्य वॉलेट्स से अलग बनाती है।

Safe 7 की खासियत और चिप डिजाइन

Safe 7 में नया Tropic01 चिप लगाया गया है, जिसे सेमीकंडक्टर स्टार्टअप Tropic Square ने विकसित किया है। Trezor ने इस स्टार्टअप की सह-स्थापना 2020 में की थी। Tropic01 की डिजान और फर्मवेयर पूरी तरह ऑडिटेबल हैं। शोधकर्ता इसे NDA साइन किए बिना खरीद और टेस्ट कर सकते हैं।

Trezor के CTO ने कहा कि अब कोई आपको सुरक्षा के बारे में झूठ नहीं बताएगा। आप खुद इसे वेरिफाई कर सकते हैं। Safe 7 में डुअल-चिप आर्किटेक्चर है जिसमें Tropic01 के साथ दूसरा NDA-फ्री एलिमेंट भी है। इससे वॉलेट की टैम्पर-रेसिस्टेंस और सुरक्षा बढ़ जाती है। इसमें PIN एटेम्प्ट लिमिट, इंट्रूजन पर ऑटो डेटा एरेज और ब्लूटूथ आधारित ओपन प्रोटोकॉल के जरिए वायरलेस कनेक्टिविटी दी गई है।

पोस्ट-क्वांटम सुरक्षा

Safe 7 का सबसे बड़ा बदलाव इसका पोस्ट-क्वांटम बूटलोडर है। यह फर्मवेयर अपडेट को भविष्य के क्वांटम कंप्यूटर अटैक्स से सुरक्षित बनाता है। अधिकांश वॉलेट में अभी यह सुविधा नहीं है।

Trezor का कहना है कि भले ही Bitcoin और अन्य क्रिप्टो अभी क्वांटम-प्रूफ नहीं हैं, वॉलेट सुरक्षा को भविष्य के खतरे से पहले तैयार होना चाहिए।

READ MORE: फ्लर्ट से धोखा तक…जानें कैसे हुआ 1.4 मिलियन डॉलर का Crypto Scam?

इंडस्ट्री में बदलाव और उपयोगकर्ताओं के लिए महत्व

Trezor ने चिप डिजाइन को सार्वजनिक करके और सिक्योर हार्डवेयर की पारंपरिक गोपनीयता को चुनौती देकर इंडस्ट्री में ट्रांसपेरेंसी की बहस शुरू कर दी है। लंबे समय तक निर्माता ऐसे चिप्स इस्तेमाल करते रहे जिनकी आंतरिक संरचना उपयोगकर्ता या स्वतंत्र ऑडिटर्स नहीं देख सकते।

Safe 7 का लॉन्च उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुनिश्चित करता है कि वेरिफिएबल सेल्फ-कस्टडी सबसे भरोसेमंद तरीका है। Trezor का यह कदम स्वतंत्रता और सुरक्षा दोनों की गारंटी देता है।

READ MORE: New York में Crypto और Blockchain के लिए नया सरकारी ऑफिस

कीमत और उपलब्धता

Trezor Safe 7 की कीमत 249 डॉलर रखी गई है और इसे इस साल के अंत तक शिपिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

चीन के AI प्लान को एक्सपर्ट ने क्यों कहा ‘डिजिटल राक्षस’
Previous Story

चीन के AI प्लान को एक्सपर्ट ने क्यों कहा ‘डिजिटल राक्षस’

Next Story

OpenAI ने लॉन्च किया AI ब्राउजर Atlas, अब Google Chrome को टक्कर

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss