Digital Asset Bank: Telcoin एक Blockchain आधारित डिजिटल पेमेंट और रेमिटेंस प्लेटफॉर्म को अमेरिका में पहले डिजिटल एसेट डिपॉजिटरी इंस्टिट्यूशन के रूप में काम करने की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी नेब्रास्का डिपार्टमेंट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस ने 11 नवंबर को दी। अब Telcoin Digital Asset Bank US डॉलर पर आधारित स्थिर कॉइन eUSD जारी कर सकता है और पारंपरिक बैंक अकाउंट्स को सीधे Blockchain एसेट्स से जोड़ सकता है।
Telcoin को अमेरिका में पहला डिजिटल एसेट बैंक बनने की मंजूरी, अब eUSD स्थिर कॉइन जारी कर सकता है और पारंपरिक बैंक अकाउंट्स को ब्लॉकचेन से जोड़ सकता है।
नियामक बैंक की तरह काम करने की सुविधा
इस चार्टर के तहत, Telcoin Digital Asset Bank एक नियामक बैंक की तरह कार्य करेगा। यह क्रिप्टो डिपॉजिट स्वीकार कर सकता है, क्रिप्टो-समर्थित लोन दे सकता है और फेडरल रिजर्व पेमेंट सिस्टम तक पहुंच रखेगा। इस तरह अमेरिका में पहली बार कोई बैंक उपभोक्ताओं को पूरी तरह से नियामक निगरानी के तहत विकेंद्रीकृत वित्त (DeFi) सेवाएं उपलब्ध करा पाएगा।
A pivotal milestone for blockchain integration into the financial system.
Granted final approval in Nebraska, this novel charter enables Telcoin Digital Asset Bank to connect US bank accounts to regulated Digital Cash stablecoins. pic.twitter.com/vitujDhCUV
— Telcoin (@telcoin) November 12, 2025
READ MORE: DeFi Dev Corp ने खरीदे 47,272 नए SOL, होल्डिंग बढ़कर हुई 6.9 लाख से ज्यादा!
TEL टोकन में जबरदस्त तेजी
घोषणा के तुरंत बाद Telcoin का टोकन लगभग 70% बढ़ गया है। वर्तमान में यह 0.0055 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है और दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम 31.88 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। पिछले सप्ताह में TEL टोकन 97% बढ़ चुका है जिससे यह टॉप 200 क्रिप्टोकरेंसी में प्रमुख प्रदर्शन करने वाली मुद्राओं में शामिल हो गया। हालांकि, यह अभी भी मई 2021 में बनाए गए अपने ऑल-टाइम हाई 0.0649 डॉलर से काफी नीचे है।
Telcoin का बैंकिंग क्षेत्र में नया रास्ता
Telcoin के संस्थापक पॉल न्यूनर ने इस चार्टर को अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है। उनका कहना है कि अब एक बैंक ऑन चेन डिजिटल मुद्रा जारी कर सकता है और पूरी तरह से नियमों का पालन भी कर सकता है। Telcoin का प्रमुख उत्पाद eUSD अमेरिका का पहला बैंक इशू ऑन चेन US डॉलर स्थिर कॉइन होगा।
READ MORE: DeFiLlama ने Aster डेटा हटाया, ASTER टोकन में गिरावट
भविष्य की योजनाएं
Telcoin Digital Asset Bank नियामक मंजूरी मिलने के बाद स्थिर कॉइन यील्ड उत्पाद और रिटेल व कॉमर्शियल बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य अन्य अमेरिकी बैंकों को ब्लॉकचेन वित्त से जोड़ने में मदद करना है। Telcoin की यह पहल अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम में क्रांति ला सकती है और पारंपरिक बैंकिंग को Blockchain तकनीक से जोड़ने का रास्ता तैयार करती है।
