Crypto Bill 2026: रूस अपने क्रिप्टोकरेंसी नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। सरकार का मकसद डिजिटल संपत्ति को रोजमर्रा की जिंदगी में आसान और सुलभ बनाना है। स्टेट ड्यूमा फाइनेंशियल मार्केट कमिटी के चेयरमैन अनातोली आकसाकोव ने कहा कि नया बिल तैयार है, जो क्रिप्टोकरेंसी को ‘विशेष वित्तीय नियमों’ से बाहर करेगा। इसका मतलब है कि आम नागरिक अब सरल नियमों के तहत क्रिप्टो खरीद, होल्ड और ट्रेड कर सकेंगे।
रूस 2026 में क्रिप्टोकरेंसी निवेश को आम लोगों के लिए सरल बना रहा है। नया बिल सामान्य निवेशकों को सीमित निवेश की अनुमति देगा और पेशेवरों को स्वतंत्र लेनदेन की सुविधा।
आम और पेशेवर निवेशकों के लिए अलग नियम
इस बिल में निवेशकों को दो प्रकार में बांटा गया है। आम निवेशक एक बेसिक टेस्ट पास करने के बाद ही क्रिप्टो खरीद सकेंगे। वे केवल लोकप्रिय और आसानी से बिकने वाली क्रिप्टो खरीद पाएंगे। उनके वार्षिक निवेश की सीमा 3,00,000 रूबल होगी और लेनदेन के लिए उन्हें मध्यस्थ संगठनों का इस्तेमाल करना होगा। दूसरी ओर, पेशेवर या क्वालिफाइड निवेशक लगभग किसी भी क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं। उन्हें कोई लेनदेन सीमा नहीं होगी, लेकिन जोखिम मूल्यांकन पूरा करना अनिवार्य होगा।
क्रिप्टो को वित्तीय सिस्टम में शामिल करना
रूस का मकसद क्रिप्टो और स्टेबलकॉइन्स को देश की वित्तीय प्रणाली में शामिल करना है। हालांकि, आम लोग सीधे इसका उपयोग करके वस्तुएं या सेवाएं नहीं खरीद पाएंगे। यह नियम बाजार को सुरक्षित रखते हुए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए है।
READ MORE: Citi Bank डिजिटल एसेट्स में करेगा एंट्री, 2026 में लॉन्च करेगा Crypto सर्विसेज
क्रिप्टो माइनिंग पर सख्त नियम
रूस अवैध क्रिप्टो माइनिंग को रोकने के लिए भी कदम उठा रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन के क्रिप्टो माइनिंग करने पर 15 लाख रूबल तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। गंभीर मामलों में पांच साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है। यह नियम निवेश को बढ़ावा देने और गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने की सरकार की रणनीति को दिखाता है।
READ MORE: फेड गवर्नर का दावा, Stablecoin बढ़ते तो ब्याज दरें हो सकती हैं कम
वैश्विक संदर्भ
अमेरिका में भी 2026 में Blockchain Regulatory Certainty Act प्रस्तावित है। यह ब्लॉकचेन ऐप डेवलपर्स को बैंकों या भुगतान प्रोसेसर की तरह काम करने से बचाता है। इसका उद्देश्य भी निवेशकों की सुरक्षा करना और तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है।
