New York में Crypto और Blockchain के लिए नया सरकारी ऑफिस

6 mins read
27 views
New York में Crypto और Blockchain के लिए नया सरकारी ऑफिस
October 16, 2025

New York Crypto Office: न्यूयॉर्क सिटी ने हाल ही में Crypto और Blockchain टेक्नोलॉजी पर काम करने और उसे नियंत्रित करने के लिए एक नया सरकारी ऑफिस स्थापित किया है। शहर तेजी से Crypto और Blockchain कंपनियों का केंद्र बनता जा रहा है और इसे लेकर वैश्विक समुदाय की भी रुचि बढ़ रही है। 14 अक्टूबर को मेयर एरिक एडम्स ने Executive Order 57 पर हस्ताक्षर करते हुए Office of Digital Assets and Blockchain की स्थापना की। यह अमेरिका में शहर स्तर का पहला ऐसा कार्यालय है।

नया डिजिटल एसेट्स ऑफिस शहर की एजेंसियों, क्रिप्टो इंडस्ट्री और जनता के बीच समन्वय करेगा और वित्तीय सुरक्षा व फ्रॉड से बचाव सुनिश्चित करेगा।

उद्देश्य और भूमिका

इस कार्यालय का मुख्य काम डिजिटल एसेट्स और Blockchain का सही और जिम्मेदार उपयोग सुनिश्चित करना है। साथ ही, न्यूयॉर्कवासियों के लिए नए आर्थिक अवसर लाना, कुशल पेशेवरों को आकर्षित करना और शहर को वैश्विक वित्तीय और तकनीकी केंद्र के रूप में मजबूत करना भी इसकी प्राथमिकताएं हैं।

नेतृत्व और प्राथमिकताएं

Moises Rendon इस ऑफिस के पहले कार्यकारी निदेशक बनाए गए हैं। उनका पहला कार्य इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की एक कमिशन बनाना होगा जो कार्यालय की प्राथमिकताओं और दिशा पर सलाह देगा। Rendon सीधे मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मैट फ्रेजर को रिपोर्ट करेंगे।

READ MORE: फ्लर्ट से धोखा तक…जानें कैसे हुआ 1.4 मिलियन डॉलर का Crypto Scam?

इस मामले में मेयर एडम्स ने कहा है कि डिजिटल एसेट्स का युग शुरू हो चुका है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था बढ़ेगी, दुनिया भर की प्रतिभाएं यहां आएंगी, अंडरबैंक्ड समुदायों के लिए अवसर बढ़ेंगे और सरकारी सेवाएं और भी उपयोगकर्ता मित्र बनेंगी।

Rendon ने बताया कि उनका ध्यान ब्लॉकचेन और डिजिटल एसेट्स का जिम्मेदार और व्यावहारिक उपयोग सुनिश्चित करने पर होगा। यह नया कार्यालय फिनटेक उद्योग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर शहर की सेवाओं और संचालन को बेहतर बनाने के तरीकों का अध्ययन करेगा।

READ MORE: Jump Crypto की नई पेशकश: Solana के ब्लॉक कैप को हटाने की योजना

क्या होंगी जिम्मेदारियां

Office of Digital Assets and Blockchain यह सुनिश्चित करेगा कि डिजिटल एसेट्स और Blockchain का इस्तेमाल न्यूयॉर्क की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी हो। यह शहर की एजेंसियों, क्रिप्टो इंडस्ट्री और राज्य एवं संघीय संस्थाओं के बीच समन्वय करेगा और इनके उपयोग के लिए स्पष्ट नियम बनाएगा। इसके अलावा यह कार्यालय लोगों को सुरक्षित वित्तीय साधनों तक पहुंच देने, अंडरबैंक्ड समुदायों के लिए कार्यक्रम लागू करने और फ्रॉड व स्कैम जैसी खतरनाक गतिविधियों के बारे में जनता को जागरूक करने में भी मदद करेगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

फ्रांस के बैंक ODDO BHF ने लॉन्च किया EUROD स्टेबलकॉइन
Previous Story

फ्रांस के बैंक ODDO BHF ने लॉन्च किया EUROD स्टेबलकॉइन

Next Story

ग्लोबल आउटेट के बाद YouTube ने फिर शुरू की सर्विस

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss