कंपनी के CEO Simon Gerovich ने X पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कुल BTC खरीद का एवरेज प्राइस 101,030 डॉलर प्रति Bitcoin है।
Metaplanet: Tokyo की फेमस टेक कंपनी Metaplanet ने हाल ही में 780 बिटकॉइन (BTC) खरीदे हैं, जिसकी कुल कीमत करीब 92.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। यह खरीद 118,622 डॉलर प्रति Bitcoin की औसत कीमत पर की गई है।
क्या बोले कंपनी के CEO
इस लेन-देने के बाद Metaplanet के पास कुल 17,132 BTC हो गए हैं, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 2 अरब डॉलर है। कंपनी के CEO Simon Gerovich ने X पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कुल BTC खरीद का एवरेज प्राइस 101,030 डॉलर प्रति Bitcoin है।
*Metaplanet Acquires Additional 780 $BTC, Total Holdings Reach 17,132 BTC* pic.twitter.com/0gw3HwpUCH
— Metaplanet Inc. (@Metaplanet_JP) July 28, 2025
Metaplanet बनीं 7वीं कॉर्पोरेट Bitcoin होल्डर कंपनी
Metaplanet अब दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी कॉर्पोरेट Bitcoin होल्डर कंपनी बन गई है, जो BitcoinTreasuries की रिपोर्ट पर बेस्ड है। बता दें कि कंपनी ने अप्रैल 2024 से Bitcoin खरीदना शुरू किया था। उनका लक्ष्य 2027 के अंत तक कुल 2.1 लाख Bitcoin सप्लाई का 1% हिस्सा अपने पास रखना है। कंपनी की यह रणनीति रंग भी लाई फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में Metaplanet ने 1.1 बिलियन येन का रेवेन्यू भी दर्ज किया है जो पिछले साल की तुलना में 42.4% अधिक है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/bitcoin-still-undervalued-mayer-multiple-analysis/
कंपनी के शेयर में भी आया उछाल
इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में भी काफी उछाल आया है। जापान में मिडडे तक Metaplanet का शेयर 4.91% से बढ़कर 1,239 येन पर पहुंच गया है। हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें 24.91% की गिरावट भी आई थी लेकिन 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 516.42% की जबरदस्त बढ़त देखी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर Bitcoin की कीमत भी 0.9% से बढ़कर 119,330 डॉलर तक पहुंच गई है।