Justin Sun WLFI: क्रिप्टो इंडस्ट्री के बड़े नाम और TRON के संस्थापक जस्टिन सन एक विवाद में फंसे हुए हैं। यह विवाद World Liberty Financial नाम के DeFi प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसका संबंध अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से बताया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन सन के फ्रीज किए गए WLFI टोकनों की वैल्यू करीब 60 मिलियन डॉलर गिर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि WLFI के सबसे बड़े निवेशकों में शामिल होने के बावजूद जस्टिन सन पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से ब्लैकलिस्टेड हैं और उनके टोकन अब भी लॉक हैं।
WLFI टोकन फ्रीज होने के बाद जस्टिन सन की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जानिए कैसे ट्रंप से जुड़े इस क्रिप्टो प्रोजेक्ट में उनका करोड़ों डॉलर का निवेश फंसा हुआ है।
कैसे हुई विवाद की शुरुआत
यह पूरा मामला सितंबर में WLFI के टोकन जेनरेशन इवेंट के बाद शुरू हुआ है। 2 सितंबर को जस्टिन सन ने बताया था कि उन्होंने 200 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन क्लेम किए हैं और उनके पास कुल 600 मिलियन टोकन मौजूद हैं। उस समय ब्लॉकचेन डेटा के अनुसार, उनकी कुल WLFI होल्डिंग्स की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर थी। उस समय जस्टिन सन ने साफ कहा था कि वह टोकन बेचने वाले नहीं हैं और इस प्रोजेक्ट के लंबे समय तक सपोर्टर बने रहेंगे।’
Justin Sun is still blacklisted by WLFI
in 3 months, his locked tokens dropped $60m in value
absolutely brutal https://t.co/3Af2px04h5 pic.twitter.com/4qxuiE4qwJ
— Bubblemaps (@bubblemaps) December 22, 2025
वॉलेट ट्रांसफर और टोकन फ्रीज
कुछ ही समय बाद जस्टिन सन के वॉलेट से करीब 8.9 मिलियन डॉलर के WLFI टोकन दूसरे पते पर ट्रांसफर किए गए। इसके तुरंत बाद WLFI के टोकन कॉन्ट्रैक्ट ने उनके वॉलेट को फ्रीज कर दिया, जिससे सारे ट्रांसफर रुक गए। जस्टिन सन ने बाद में कहा कि यह ट्रांसफर सिर्फ वॉलेट टेस्ट और एड्रेस मैनेजमेंट के लिए था न कि टोकन बेचने की कोशिश। उन्होंने इस फ्रीज को अनुचित भी बताया और कहा कि यह क्रिप्टो के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।
READ MORE: Bruce Fenton: ब्लॉकचेन इंडस्ट्री के एक प्रेरणादायक नेता
ट्रंप से जुड़े निवेश और विवाद
यह मामला इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि जस्टिन सन ने ट्रंप से जुड़े क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में बड़ा निवेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने करीब 175 मिलियन डॉलर ट्रंप से जुड़े टोकनों में लगाए हैं। इसमें 75 मिलियन डॉलर WLFI और लगभग 100 मिलियन डॉलर TRUMP मीमकॉइन में शामिल हैं। सन TRUMP टोकन के सबसे बड़े होल्डर भी बने और ट्रंप द्वारा आयोजित एक गाला डिनर में शामिल भी हुए, जहां उन्हें Trump Golden Torbillon घड़ी दी गई।
READ MORE: Base ब्लॉकचेन पर धोखा, हैकर्स ने किया वॉलेट खाली
WLFI की कीमत और आगे की स्थिति
सितंबर से ट्रेडिंग शुरू होने के बाद WLFI टोकन की कीमत 55% से ज्यादा गिर चुकी है। फिलहाल, यह करीब 0.1326 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। WLFI के सह संस्थापकों में ट्रंप के तीन बेटे बताए जाते हैं, लेकिन अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि जस्टिन सन का वॉलेट कब अनफ्रीज होगा।
